दो सखियों के बीच नृत्य कक्षा में भाग लेने हेतु , संवाद लिखे।
Answers
दो सखियों के बीच नृत्य कक्षा में भाग लेने हेतु , संवाद
सखि1: रूचि आज तुमने सूचना पत्र में पढ़ा , नृत्य कक्षा में भाग लेने के लिए लिखा था |
सखि2: हाँ यार मैंने भी पढ़ा था , तुमने क्या सोचा तुम ले रहे हो भाग क्या?
सखि1: हाँ मेरा तो बहुत मन है , घर पर बात करूंगी |
सखि2: मैं भी घर पर बात करूंगी , क्या बोलते है घर |
सखि1: ठीक है , वैसे मेरे पापा तो मना ही करते है , उन्हें तो बस पढ़ाई ही जरूरी लगती है बस , पर मुझे नृत्य बहुत पसंद है |
सखि2: हाँ सही कह रही हो , घर पर बड़े तो ऐसे ही बोलते है |
सखि1: मैं मना लुंगी , घर पर मुझे भाग लेने दो |
अगले दिन :
सखि2: पूजा क्या बोला तुम्हारे घर पर नृत्य में भाग लेने के लिए ?
सखि1: यार पहले तो मना कर रहे थे , फिर मैंने मना लिया अब हाँ बोल दी है| और तुम्हारे घर में ?
सखि2: हाँ मुझे भी हाँ , कर दी |
सखि1: चलो अच्छा है , हम दोनों नृत्य कक्षा में भाग लेंगे |