Hindi, asked by parimaarora, 3 months ago

दिसम्बर 2020-21
कक्षा-IX
विषय-हिन्दी (कोर्स-ए)
Time: 2 Hrs.
सामान्य निर्देश-
(1) इस प्रश्न पत्र के पाँच खण्ड हैं क, ख, ग, घ, ड।
(2) पाँचों खण्डों के प्रश्नों के उत्तर दो अनिवार्य है।
(3) यथासम्भव प्रत्येक खण्ड के उत्तर क्रमश: दीजिए।
(4) निर्धारित अंक प्रश्नों के सामने अंकित हैं।
M.M:50
1.
खण्ड-क
निम्नलिखित गद्यांश को ध्यानपूर्वक पढ़कर दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए:- (5)
ज़िन्दगी के असली मजे उनके लिए नहीं जो फूलों की छाँह के नीचे खेलते हैं। बल्कि
फूलों की छाँह के नीचे अगर जीवन का कोई स्वाद छिपा है तो वह भी उन्हीं के लिए
है जो
दूर
रेगिस्तान से आ रहे हैं, जिनका कण्ठ सूख चुका है, ओठ फटे हुए हैं और
सारा बदन पसीने से तर है। पानी में जो अमृत वाला तत्व है, उसे वह जानता है जो
धूप
में खूब सूख चुका है। वह नहीं जो रेगिस्तान में कभी पड़ा ही नहीं है।
सुख
देने
वाली चीजें पहले भी थीं और अब भी हैं। फर्क यह है कि जो सुखों का मूल्य पहले
चुकाता
है और उनके मजे बाद में लेता है, उन्हें स्वाद अधिक मिलता है। जिन्हें आराम
आसानी से मिल जाता है, उनके लिए आराम ही मौत है। जो लोग पाँव भीगने के डर
से पानी से बचते रहते हैं, समुद्र में डूब जाने का खतरा उन्हीं के लिए है। लहरों में
तैरने का जिन्हें अभ्यास है, वे मोती लेकर बाहर आएँगे।
1) फूलों की छाँह के नीचे खेलने वाले लोग कैसे होते हैं?
2) जीवन का स्वाद किसमें छिपा है ?
3) रेगिस्तान में पड़ने से यहाँ क्या तात्पर्य है?
4) समुद्र
में
डूब जाने का खतरा किन्हें है?
5) इस गद्यांश का शीर्षक लिखें।​

Answers

Answered by Anonymous
1

Answer:

4) समुद्र

में

डूब जाने का खतरा किन्हें है?

....समुद्र में डूब जाने का खतरा उन्हीं के लिए है। लहरों में

तैरने का जिन्हें अभ्यास है, वे मोती लेकर बाहर आएँगे।

Similar questions