Hindi, asked by pottumuthuudai, 7 months ago

दूसरों के काम आने में ही जीवन का सच्चा सुख निहित है।इस बारे में अपने विचार लिखिए।​

Answers

Answered by dineshmalviya3689
7

Answer:

धर्म-संसार » धर्म-दर्शन » आलेख

दूसरों की मदद का स्वभाव बनाएँ

यह सच है कि मनुष्य अकेला सब कुछ नहीं कर सकता। उसे आगे बढ़ने और उन्नति करने के लिए दूसरों की मदद की जरूरत होती है। बच्चा जब बड़ा होने लगता है तो उसके माँ-बाप और परिवार के लोग सहायक बनते हैं। उसे चलना, उठना-बैठना, बोलना और ठीक व्यवहार करना सिखाते हैं। इसके बाद वह पड़ोस, स्कूल और समाज के बीच जाता है और लोगों से जीवन जीने का हुनर सीखता है। आगे बढ़ता है।

यह बात याद रखना चाहिए कि परिवार, समाज और सारी दुनिया आपसी सहयोग और भाईचारे की भावना से ही चल रही है। कष्ट या संकट किसी पर भी आ सकते हैं। ऐसे समय सहायता की जरूरत होती है। सहायता मिल जाने से संकट दूर हो जाते हैं और कष्टों से छुटकारा मिल जाता है।

इसलिए जीवन में सहायता या मदद का महत्वपूर्ण स्थान है, परंतु वर्तमान में उपभोक्तावादी संस्कृति ने लोगों के विचारों और उनके कार्य-व्यवहार में बदलाव लाने का काम किया है। देखा गया है कि कई बार लोग संकट में पड़े व्यक्ति को देखकर मुँह फेर लेते हैं और अपने रास्ते चले जाते हैं। वे यह नहीं सोचते कि वे भी कभी इस प्रकार के संकट में पड़ सकते हैं और लोग मदद नहीं करेंगे तो क्या होगा...। परिणाम के बारे में सोचकर दूसरों की मदद करने का स्वभाव बनाना चाहिए।

यह बात याद रखना चाहिए कि परिवार, समाज और सारी दुनिया आपसी सहयोग और भाईचारे की भावना से ही चल रही है। कष्ट या संकट किसी पर भी आ सकते हैं। ऐसे समय सहायता की जरूरत होती है। सहायता मिल जाने से संकट दूर हो जाते हैं और कष्टों से छुटकारा मिल जाता है।

Answered by AKKI08SIDDARTH
2

OKOKKKKK.............

Similar questions