दूसरों के काम आने में ही जीवन का सच्चा सुख निहित है। इस बारे में अपने विचार बताइए ?
Answers
यह कथन बिल्कुल सही है दूसरे के काम आने मे बहुत मज़ा आता है
Answer:
Question:- दूसरों के काम आने में ही जीवन का सच्चा सुख निहित है। इस बारे में अपने विचार बताइए ?⤵
Explanation:
Answer:-⤵
दूसरे का काम आने में ही जीवन का सच्चा सुख निहित है।यह बात तो आपने कहीं ना कहीं किसी ना किसी के मुंह सुना होगा यह आप इंसान के मुंह से या भगवान के मुंह से सुना होगा और यह बात बिल्कुल सत्य है यह बात बिल्कुल सच है अगर अब दूसरे की सहायता करेंगे तभी भगवान आपकी सहायता करें और भगवान आपकी सहायता करेंगे तभी आप खुशी रह पाएंगे और जो दूसरे की सहायता नहीं करेंगे उन्हें दुख में छोड़कर कभी सुख में नहीं रह पाएंगे हमेशा दुख में रह पाएंगे हम मरने के बाद भी रूप में रहेंगे और मरने के बाद वह लड़की में जाएंगे और जो दूसरे की सहायता करेंगे वह मरने के बाद भी सुखी रहेंगे मरने के बाद भी दुख नहीं होगा वह मरने के बाद स्वर्ग में जाएंगे इस संसार में कुछ लोग ऐसे हैं जो दूसरे को दुख में छोड़कर खुद सुख लेकिन यह बात बिल्कुल नहीं पता कि अभी तो खुश है लेकिन कुछ दिन बाद उनके ऊपर मुसीबतों का पहाड़ टूटने वाला पहाड़ हमेशा रहेगा क्योंकि आपने दूसरे को दुख में छोड़ दिया और खुद सुख में जा रहे हैं और दुनिया में तो कुछ लोग ऐसे भी हैं जो अपने फायदे के लिए दूसरे को मुश्किल में डाल देना और यह तो और भी ज्यादा गलत है और जो लोग ऐसा करते हैं ना तो आंसुओं का समुद्र बना देते हैं क्योंकि उन्होंने दूसरे को मुश्किल में डाला अपने फायदे के लिए और और भगवान उससे कभी प्रसन्न नहीं हो पाते हैं तो हमें इससे यह शिक्षा मिलती है कि अगर आपको भी सुख में रहना है तो दूसरे की सहायता करना सीखिए दूसरे की मदद करना सीखिए दूसरे को सुखी रखना सीखिए अब शायद दूसरे को सुखी रखने के लिए खुद दुख में चले जाइएतब आपका दिल प्रेम से भगवान के❤ जय हिंद जय भारत