Hindi, asked by shantirana81, 9 months ago

दुसरो की क्षमता को कम नहीं समझना चाहिए क्यों??
plsss answer this if your answer is correct I will surely mark it as brainliest❤ ​

Answers

Answered by Anonymous
2

Answer:

दूसरों की सफलता को देखना आसान है और सोचते हैं कि वे एक दुर्लभ नस्ल के व्यक्ति हैं और आप पर कभी भी इसका प्रभाव नहीं पड़ सकता है। आपके पास अपने आसपास के लोगों को सकारात्मक रूप से प्रभावित करने और प्रेरित करने की क्षमता है। ... आपके पास दुनिया को बदलने की क्षमता है!

Explanation:

Hope it helps <3

Brainlist plz

Answered by mazerunner1971
2

Answer:

हमें दूसरों की क्षमता को कम नहीं समझना चाहिए क्योंकि उससे हमें कुछ फायदा तो नहीं होने वाला और अगर हमने उनको अगर गलत समझा तो हमें नुकसान भी हो सकता है इसलिए मुझे लगता है कि हमें किसी को भी कम नहीं समझना चाहिए।दूसरों की क्षमता को कम समझकर हम अभिमानी हो सकते हैं और अभिमान से किसी का भला नहीं हो सकता क्योंकि अभिमान ऐसी चीज है जो हमें अंदर ही अंदर बरबाद कर देती है और बाद में हमें पता चलता है कि हम नष्ट हो गए इसलिए दूसरों को कभी हमसे छोटा नहीं समझना चाहिए।

Explanation:

इस इस जवाब में मैंने कहा है कि हमें किसी से भी खुद को ज्यादा अभिमानी या कम अभिमानी नहीं समझना चाहिए और साथ ही साथ हमें अपना आत्मविश्वास बनाए रखना है और अपने काम की पूर्ति करनी है जिससे हम अपने लक्ष्य को भेदने में सफल रहे इसलिए मैंने कहा है कि दूसरों की क्षमता से हमें कुछ फायदा नहीं होने वाला बल्कि हमें गलत अंदाजा होगा और हम उनके साथ बिना प्रयास किए सफल होने के रास्ते खोजने मैं व्यस्त हो जाएंगे। धन्यवाद।।

Similar questions