Hindi, asked by gaurifulewar44297, 8 months ago

दूसरों की मदद करने से आनंद की अनुभूति होती है, विषय पर अपने विचार लिखिए।​

Answers

Answered by halamadrid
190

■■दूसरों की मदद करने से हमें आनंद की अनुभूति होती है!!!■■

दूसरे लोगों की मदद करने से हमें बहुत खुशी मिलती है।मदद किसी भी प्रकार की हो सकती है,जरूरी नही वह सिर्फ पैसों की मदद हो,यदि किसी के साथ हम वक्त बिताए, उनके साथ अच्छी बातें करें,इससे भी हम दूसरों को खुशी दे सकते है।

दूसरों की मदद करने से हमारा तनाव कम होता है,हम अपनी चिंताओं से दूर हो जाते है,हमें संतुष्टि मिलती है।

इसलिए अमीर हो या गरीब,अपना हो या पराया,यदि किसी को भी हमारी मदद चाहिए हो तो हमें उसकी मदद जरूर करनी चाहिए।

Answered by bhagyashreeveshi7
28

Answer:

मानव जीवन का उद्देश्य अपने मन वचन और शरीर से दूसरों की मदद करना अक्सर देखा जाता है कि जो लोग दूसरों की मदद करते हैं वह जनावर ही तो रहते हैं उन्हें मानसिक शांति और आनंद का अनुभव होता है इसके पीछे दूसरों की मदद करने की भावना ही काम करती है और दूसरों की मदद करने से आनंद की अनुभूति भी होती है

Attachments:
Similar questions