Hindi, asked by aniketvishwakarma574, 1 year ago

दुसरो की मदद करने से जो आनंद कि अनुभूती होती है उस पर विचार लिखो

Answers

Answered by Anonymous
3
हर व्यक्ति रोज कोई न कोई कार्य करता है, अपने जीवन यापन के लिए मेहनत करते है ताकि उसे हर सुख और हर ख़ुशी मिल सके क्योकि हर व्यक्ति अपने जीवन में खुश रहना चाहता है और आप खुद एकमात्र ऐसे इन्सान है जो आपको खुद आपके जीवन में ख़ुशी दे सकता है इसिलिया आप दुसरो के सहारे खुश रहना छोड़ दे और अपनी ख़ुशी के लिए दुसरो पर निर्भर न रहे. आपके जीवन में कई बार हर्ष और आनंद के पल आते है लेकिन ये ख़ुशी नही होती. अक्सर व्यक्ति लुभावनी चीजों को अपनी ख़ुशी समझ लेते है जैसेकि पार्टीज, बार, ड्रिंकिंग इत्यादि. लेकिन आपको ख़ुशी तभी मिल सकती है जब आपका मन खुश हो और आप मानसिक रूप से, अपने विचारो से पूरी तरह से स्थिर हो.



खुश रहने के लिए आप क्या क्या कर सकते है :


·         खुश रहने के लिए आपको सबसे पहले अपने आप पर विश्वास होना जरुरी है, आप सभी को अपने बराबर समझे और खुद को भी आप किसी से कम न समझे.



·         अगर आपको लगता है कि अभी आपका समय कुछ मुश्किलों से भरा है तो आप अपने मुश्किल भरे समय में भी मुस्कुराते हुए जीवन यापन करे इस तरह आपके दुःख खुद ही आपसे दूर हो जायेंगे. 

Answered by Manishkumary975
2

☆☆☆☆☆☆☆

This is your answer

Attachments:
Similar questions