Hindi, asked by hariomsh9280, 7 months ago

दूसरे पैरा के आधार पर बालगोबिन भगत के बारे में आप क्या कहना चाहेंगे

Answers

Answered by sahatrupti21
28

बालगोबिन भगत  रामवृक्ष बेनीपुरी जी द्वारा प्रस्तुत रेखाचित्र है | इसके अंतर्गत लेखक ने बालगोबिन भगत के माध्यम से दर्शाया है कि मनोवृति यदि निस्पृह हो तो मनुष्य गृहस्थ में रहकर भी सन्यासी ही है | बालगोबिन भगत के माध्यम से लेखक ने मानव समाज को संदेश दिया है कि बंधन का कारण मन होता है यदि आपका मन और वृत्ति शुद्ध है तो परिस्थितियाँ कैसी भी हो आप उसमें लिप्त नहीं हो सकेंगे | संसार में रहकर कर्तव्यों को पूरा करते हुए भी मनुष्य परमात्मा को पाने हेतु भक्ति कर सकता है |  

बालगोबिन भगत के माध्यम से विधवा - विवाह का प्रचलन कर कुरीतियों को दूर कर लकीर का फकीर नहीं बनने की बात कही गयी है | पाठ के आधार पर बालगोबिन भगत की बहू की कर्तव्यनिष्ठा को भी उजागर किया गया है |

Answered by sagarkr290
17

उत्तर : बालगोबिन भगत  रामवृक्ष बेनीपुरी जी द्वारा प्रस्तुत रेखाचित्र है | इसके अंतर्गत लेखक ने बालगोबिन भगत के माध्यम से दर्शाया है कि मनोवृति यदि निस्पृह हो तो मनुष्य गृहस्थ में रहकर भी सन्यासी ही है | बालगोबिन भगत के माध्यम से लेखक ने मानव समाज को संदेश दिया है कि बंधन का कारण मन होता है यदि आपका मन और वृत्ति शुद्ध है तो परिस्थितियाँ कैसी भी हो आप उसमें लिप्त नहीं हो सकेंगे | संसार में रहकर कर्तव्यों को पूरा करते हुए भी मनुष्य परमात्मा को पाने हेतु भक्ति कर सकता है |  

Read more on Brainly.in - https://brainly.in/question/20147677#readmore

Similar questions