दूसरे पद के माध्यम से कवि क्या कहना चाहता है?
Answers
Answered by
1
Answer:
Hey it's related on your textbook then read textbook.
Answered by
9
दूसरे पद के माध्यम से कवि रैदास स्वामी को विभिन्न माध्यमों द्वारा प्रस्तुत करने के बाद उनके बारे में बताया है कि प्रभु संसार में सभी को सुख देने वाले हैं प्रभु की दृष्टि में कोई छोटा बड़ा नहीं होता। रैदास के अनुसार जिस व्यक्ति पर ईश्वर की दृष्टि होती है वह मोक्ष प्राप्त कर लेता है किसी भी व्यक्ति का उद्धार हो सकता है । रेदास कहते हैं कि प्रभु के नाम भले अनेक हो पर वे समस्त जगत का उद्धार करते है।
Thankyou।
Similar questions