(५) दूसरे पद का सरल अर्थ लिखिए
siyabhola04:
Bhai the para??Where is it??
Answers
Answered by
45
दूसरे पद का सरल अर्थ लिखिए - " गिरिधर नागर " इस रचना के अंतर्गत संत मीराबाई के तीन पद दिए गए है | इसमें दूसरे पद में मीराबाई अपने आराध्य श्रीकृष्ण से गुहार लगा रही है | मीराबाई कहती है कि हे हरि,{ परमात्मा,ईश्वर,श्रीकृष्ण } मेरा आपके सिवाय कौन है?जिसकी मै शरण ग्रहण करूँ ? अर्थात आप ही मेरे पालन तथा संरक्षण करनेवाले हो | मै निरंतर आपका नाम ही जपती रहती हूँ | मै बार - बार आपकी आरती उतारती रहती हूँ | यह संसार तो बेकार ही बीच में आ गया है | इस निरर्थक संसार में दोष और विकार है | मै इसमें व्यर्थ ही आ फँसी | यह संसार रूपी नाव अब फटने लगी है अस्तु हे प्रभु अब इसकी पाल बाँध दो अन्यथा मेरी जीवनरूपी नैया इस संसार-सागर में डूब जायेगी | आप ही मेरे प्रीतम हो | अत: मुझे सदैव अपने निकट रखिये | आपकी ये दासी हर पल आपका नाम रटती एवं स्मरण करती है, आपकी शरण में आयी है | आप इसे शरणागति प्रदान करें | { इस पद में मीरा का अपने इष्ट के प्रति प्रेम एवं समर्पण का आर्त-भाव उजागर होता है | }
Similar questions
Math,
8 months ago
Social Sciences,
8 months ago
Computer Science,
8 months ago
Science,
1 year ago
Math,
1 year ago
Physics,
1 year ago
Math,
1 year ago
Math,
1 year ago