Hindi, asked by k77yadav, 5 months ago

दूसरे पद में मीराबाई जी श्री कृष्ण की सेविका क्यों बनना चाहती हैं सेविका बनने से उन्हें क्या-क्या लाभ प्राप्त होंगे - पद के संदर्भ में विस्तार से उत्तर लिखिए

Answers

Answered by tamanna2712
5

Explanation:

मीराबाई कृष्ण के दर्शन करने का कोई भी मौका छोड़ना नहीं चाहती हैं। वे चाहती हैं कि दिन रात श्याम उनके सामने ही रहें। इसलिए मीराबाई श्याम की नौकरी करना चाहती हैं ताकि उन्हें श्याम को बार-बार देखने का मौका मिले

Answered by jameshul471
6

उत्तर: पहले पद में मीरा ने हरि को याद दिलाया है कि कैसे उन्होंने अपने कई भक्तों की मदद की थी। मीरा ने द्रौपदी, प्रह्लाद और ऐरावत के उदाहरण देते हुए हरि से विनती की है कि वे मीरा के दुख को भी दूर करें।

दूसरे पद में मीराबाई श्याम की चाकरी क्यों करना चाहती हैं? स्पष्ट कीजिए।

उत्तर: मीराबाई कृष्ण के दर्शन करने का कोई भी मौका छोड़ना नहीं चाहती हैं। वे चाहती हैं कि दिन रात श्याम उनके सामने ही रहें। इसलिए मीराबाई श्याम की नौकरी करना चाहती हैं ताकि उन्हें श्याम को बार-बार देखने का मौका मिले।

HOPE IT HELPS YOU!

PLEASE MARK ME AS BRAINLEST PLEAZZZZZZ

Similar questions