Hindi, asked by Bhavyashree2008, 5 months ago

दूसरे पद में वर्णित श्रीकृष्ण के बाल रूप का वर्णन अपने शब्दों में करें ।

Answers

Answered by akanksha2614
31

Answer:

कृष्ण बाल रूप वर्णन सूरदास द्वारा

उनके कपोल (गाल) सुंदर तथा नेत्र चपल हैं। ललाट(माथे) पर गोरोचन(सफेद चन्दन) का तिलक लगा है। बालकृष्ण के बाल घुंघराले हैं। जब वह घुटनों के बल माखन लिए हुए चलते हैं तब घुंघराले बालों की लटें उनके कपोल पर झूमने लगती है, जिससे ऐसा प्रतीत होता है मानो भ्रमर मधुर रस का पान कर मतवाले हो गए हैं।

Answered by shagun6568
2

Answer:

कृष्ण बाल रूप वर्णन सूरदास द्वारा

उनके कपोल (गाल) सुंदर तथा नेत्र चपल हैं। ललाट(माथे) पर गोरोचन(सफेद चन्दन) का तिलक लगा है। बालकृष्ण के बाल घुंघराले हैं। जब वह घुटनों के बल माखन लिए हुए चलते हैं तब घुंघराले बालों की लटें उनके कपोल पर झूमने लगती है, जिससे ऐसा प्रतीत होता है मानो भ्रमर मधुर रस का पान कर मतवाले हो गए हैं।

Similar questions