Social Sciences, asked by katrine4288, 11 months ago

दूसरी सुरक्षा पंक्ति'' के रूप में सेना के दो प्रमुख कार्यो को बताइये।

Answers

Answered by bittumishra2220
2

Desh Ka Suraksha and Aam logon ka Suraksha

Answered by PravinRatta
3

सेना की जहां भी तैनाती होती है वो वह हमारे देश की सुरक्षा करती है। सेना देश के विभिन्न हिस्सों में तैनात है। कई टुकड़ियां देश के सरहदों पर भी अपने सेवा दे रही हैं।

जिन सरहदों पर अर्ध सैनिक बल हैं वहां देश की सेना दूसरी पंक्ति में रहकर सुरक्षा प्रदान करती है क्योंकि जब भी देश के सरहद पर युद्ध की स्थिति बनेगी सबसे पहले सेना को ही वहां मोर्चा संभालने के लिए भेजा जाता है।

युद्ध की स्थिति ना होने पर वह सामान्य रूप से देश कि रक्षा में लगे रहते हैं। दुर्गम जगहों पर भी कठिन परिस्थितियों में वो अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करते हैं।

सेना हर मामले में देश के लिए सुरक्षा कवच तैयार किए रहती है। कहीं अर्धसैनिक बलों के सहयोग में तो कहीं सीधे सरहदों पर।

Similar questions