Geography, asked by simranpatyal815, 4 days ago

दूसरी श्रेणी के रंगों की संख्या कितनी होती है​

Answers

Answered by rishabhkumar7439241
41

Answer:

संयोजी मिश्रण में लाल, हरा एवं नीला प्रकाश प्रयोग होता है, अन्य प्रकाशों को निर्मित करने हेतु। देखें लाल हरा नीला रंग प्रतिरूप. इन संयोजी प्राथमिक रंगों में से एक को दूसरे से मिलाने पर द्वितीयक रंग बनते हैं, जैसे क्यान, रानी एवं पीला। तीनों प्राथमिक रंगों को बराबर मात्रा में मिलाने पर श्वेत वर्ण बनता है।

Answered by RvChaudharY50
8

उतर :- 3

व्याख्या :-

  • वह रंग जो दो प्राथमिक रंगो (Primary colors) से मिलकर बनते है द्वितीय रंग (Secondary color) कहलाते है l
  • प्राथमिक रंग भौतिकी में = लाल, नीला, हरा l
  • प्राथमिक रंग चित्रकारी में = लाल, नीला, पीला l
  • द्वितीय रंग भौतिकी में :- (i) लाल + हरा = पीला (ii) लाल + नीला = बैंगनी (iii) हरा + नीला = रानी (मजेंटा) l
  • द्वितीय रंग चित्रकारी में :- (i) लाल + पीला = नारंगी (ii) लाल + नीला = बैंगनी (iii) पीला + नीला = हरा l
  • अगर हम तीनों प्राथमिक रंगो को मिला देते है तब सफेद रंग बनता है l { लाल + नीला + हरा = सफेद l }

अत, हम कह सकते है कि भौतिकी और चित्रकारी दोनों में ही द्वितीय श्रेणी के रंगों की संख्या 3 होती है l

यह भी देखें :-

:. संख्या 0.00500 में सार्थक अंक कितने हैं. (अ)2 (ब)1 (स)3 (3) 5

https://brainly.in/question/46752660

Similar questions