Hindi, asked by bla7194, 5 months ago

दूसरे शहर गई बड़ी बहन को पुराने दिनों की याद दिलाते हुए भावात्मक पत्र लिखिएl​

Answers

Answered by jahanvisharma2910200
32

Answer:

मित्र!

हम आपके प्रश्न के उत्तर में अपने विचार दे रहे हैं। आप इनकी सहायता से अपना उत्तर पूरा कर सकते हैं।

पता--------

दिनांक-----

आदरणीय दीदी,

प्रणाम,

आपकी कुशलता की कामना करती हूँ। अगले माह से मेरी परीक्षा आरंभ होने वाली है। आपके कहे अनुसार मैं खेल-कूद में अधिक समय ख़राब नहीं करती। मेरी पढ़ाई अच्छी चल रही है। दीदी, परीक्षा की तैयारी बहुत मन लगाकर कर रही हूँ। आपकी दी हुई सीख मेरे काम आ रही है। आपने कहा था कि केवल अपनी पाठ्यपुस्तकों के प्रश्नों को ध्यान से पढ़ना है। मैं मेहनत कर रही हूँ और इसका परिणाम भी अच्छा आएगा।

मैं आशा करती हूँ मेरा परीक्षा का परिणाम भी अच्छा आएगा। आप अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना और माताजी और पिताजी को मेरा प्रणाम कहना।

आपकी

छोटी बहन रानी

Answered by bhatiamona
15

दूसरे शहर गई बड़ी बहन को पुराने दिनों की याद दिलाते हुए भावात्मक पत्र लिखिए l​

विकास नगर शिमला |

हिमाचल प्रदेश,

दिनांक 2 जनवर, 2022 |

नमस्ते दीदी,

                   दीदी आशा करती हूँ , आप स्वस्थ्य होगी | हम सब भी घर में ठीक है | जब से आपका तबादला शिमला से चंडीगढ़ हो गया है , तब से शिमला शहर अच्छा नहीं लगता है | आपकी बहुत याद आती है | याद है आपको शिमला में हम बहुत मस्ती करते थे | साथ ऑफिस से घर वापिस आना और रास्ते में बर्गर खाना | याद है , ठंठ के दिनों में मॉल पर गर्म-गर्म गुलाब जामुन खाना | लिफ्ट के पास आइसक्रीम खाना | मुझे अपने पुराने दिनों की बहुत आती है | हम साथ बहुत घूमते थे | अब अकेले कुछ अच्छा नहीं लगता है | मुझे आपकी बहुत याद आती है |

अपना ध्यान रखना , आ[के पत्र का इंतजार करूंगी |

आपकी छोटी  बहन ,  

विशाली |

Similar questions