दासता की तरह कौन वर्जित की गई हैं
Answers
¿ दासता की तरह क्या वर्जित की गई है?
✎... दासता की तरह अस्पृश्यता वर्जित की गई है।
हमारे संविधान में अस्पृश्यता को भी दासता की तरह वर्जित किया गया है। अस्पृश्यता से तात्पर्य छुआछूत नामक कुरीति से है, जिसमें जाति, समुदाय. क्षेत्र के आधार पर किसी भारत में रहने वाले किसी भी नागरिक से भेदभाव नहीं किया जा सकता। सभी नागरिकों को समान सुविधा पाने का अधिकार है।
अस्पृश्यता भारतीय समाज में काफी लंबे समय तक प्रचलित रही, जिसमें कुछ जाति के लोगों को हेय दृष्टि से देखा जाता था और तथाकथित उच्च जाति छूने से भी परहेज करते थे। संविधान ने इस तरह की कुरीति को वर्जित किया है।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
संबंधित कुछ और प्रश्न —▼
संविधान के उल्लंघन के पदबंध का क्या अर्थ है?
https://brainly.in/question/34593037
संपत्ति के अधिकार की वर्तमान स्थिति क्या है?
https://brainly.in/question/34608660.
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○