Business Studies, asked by parul5629, 11 months ago

देशी बैंकर की चार विशेषताएँ लिखिए ।

Answers

Answered by sk6528337
3

देशी बैंकर

Explanation:

देसी बैंकर से हमारा अभिप्राय ऐसे व्यक्ति या संस्था से है, जो बिल्कुल बैंक के स्वरूप ही लोगों से जमा स्वीकार करता या करते हैं। तथा बैंक के स्वरूप ही लोगों को समय आने पर ऋण भी उपलब्ध कराते हैं। तथा बैंक के स्वरूप ही उन से ऋण पर ब्याज के रूप में एक राशि भी लेते हैं।

देसी बैंकर की चार विशेषताएं:

  • देसी बनकर द्वारा दिया गया ऋण में उतनी कागजी कार्यवाही नहीं करनी पड़ती जितनी किसी सरकारी बैंक या वाणिज्य बैंक में ऋण लेते समय करनी पड़ती है।

  • देसी बैंकर अधिकतर स्थानीय होते हैं। जिससे वह स्थानीय लोगों की भाषा समझ सकते हैं, व उनको स्थानीय भाषा में अच्छी तरह से समझा सकते हैं।

  • देसी बैंकर लोगों को उनकी स्थानीय भाषा में बैंकिंग तथा अन्य प्रकार की मुद्रा से संबंधित जानकारी प्रदान करने में सहायक होते हैं।

  • देसी बैंकर से ऋण लेने में लोगों को कम समय लगता है।

Answered by upadhayaykartik97
1

Answer:

ke nahin char niji bankon ke naam likhiye

Similar questions