Business Studies, asked by Diya7203, 11 months ago

देशी बैंकर्स से क्या तात्पर्य है ? देशी बैंकर्स के महत्त्व को स्पष्ट कीजिए ।

Answers

Answered by ElegantSplendor
534

Answer:

भारत (आधिकारिक नाम: भारत गणराज्य, Republic of India) दक्षिण एशिया में स्थित भारतीय उपमहाद्वीप का सबसे बड़ा देश है। पूर्ण रूप से उत्तरी गोलार्ध में स्थित भारत, भौगोलिक दृष्टि से विश्व में सातवाँ सबसे बड़ा और जनसंख्या के दृष्टिकोण से दूसरा सबसे बड़ा देश है। भारत के पश्चिम में पाकिस्तान, उत्तर-पूर्व में चीन, नेपाल और भूटान, पूर्व में बांग्लादेश और म्यान्मार स्थित हैं। हिन्द महासागर में इसके दक्षिण पश्चिम में मालदीव, दक्षिण में श्रीलंका और दक्षिण-पूर्व में इंडोनेशिया से भारत की सामुद्रिक सीमा लगती है। इसके उत्तर की भौतिक सीमा हिमालय पर्वत से और दक्षिण में हिन्द महासागर से लगी हुई है।

Answered by TigerKitty
8

Answer:

देशी बैंकर

  • देसी बैंकर का अर्थ है व्यक्ति या कोई निजी संस्था जो बैंक की तरह कार्य करें अर्थात यह बैंक की ही भांति जनता से धन स्वीकार करता है और आवश्यकता होने पर ऋण प्रदान करता है  |

देशी बैंकर की विशेषता

  • यह ग्राहकों के साथ बैंकर के साथ साथ सलाहकार की भूमिका भी निभाता है |
  • देशी बैंकर भारत में गैर संस्थागत  शार्क का महत्वपूर्ण स्रोत है  |
  • देशी  बैंकर स्थानीय होते हैं |
Similar questions