Hindi, asked by singhtanish404, 1 year ago

देश भक्ति के नवीन तरीके पर निबंध (450-500 words)
संकेत बिंदु-
.देशभक्ति का अर्थ
.देशभक्तों का परिचय
.देशभक्ति के क्षेत्र
.देशभक्ति का नया रूप
.आप देशभक्ति के किस रूप को अपनाना चाहते हैं
for 90 points

Answers

Answered by bhatiamona
0

Answer:

अपने देश और मातृभूमि के प्रति सम्मान रखना, स्वाभिमान प्रकट करना और उसके प्रति वफ़ादार रहना, देश के नागरिक होने के सारे कर्तव्य निभाना , कोई भी गलत काम नहीं करना |

मंगल पांडे  = नारा 'मारो फिरंगी को'

रानी लक्ष्मीबाई = मैं अपनी झांसी नहीं दूंगी '

महात्मा गांधी = करो या मरो

भगत सिंह = इंकलाब जिंदाबाद

रामप्रसाद बिस्मिल = सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है |

अशफाक उल्ला खां = “जाऊँगा खाली हाथ मगर, यह दर्द साथ ही जायेगा;

चंद्रशेखर आजाद =  “मैं आजाद हूँ, आजाद रहूँगा और आजाद ही मरूंगा”  

नेताजी सुभाषचंद्र बोस =  तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा'

जवाहर लाल नेहरू = जय जवान जय किसान  

सरदार वल्लभभाई पटेल = मनुष्य महान कर पैदा नहीं होता है |

देशभक्ति एक अच्छे नागरिक बनकर और देश की रक्षा करके |   देश की सेवा करके | सबकी मदद करके देशभक्ति का  रूप है |

Answered by sahanaa76
1

देशभक्ति को अपने देश के प्रति प्रेम और वफादारी के द्वारा परिभाषित किया जा सकता है। जो लोग अपने देश की सेवा के लिए अपना जीवन समर्पित कर देते हैं ऐसे लोगों को देशभक्त कहा जाता है। देशभक्ति की भावना लोगों को एक दूसरे के करीब लाती है। हमें देश के साथ-साथ वहां रहने वाले लोगों के विकास के लिए भी बढ़ावा देना चाहिए। किसी भी व्यक्ति का देश के प्रति अमुल्य प्रेम और भक्ति, देशभक्ति कि भावना को परिभाषित करती है। जो लोग सच्चे देशभक्त होते हैं, वे अपने देश के प्रति और उसके निर्माण के लिए कुछ भी कर सकते हैं। यहां पे आपको लम्बे और छोटे दोनों तरह के देश प्रेम पर निबंध उपलब्ध कराए गए हैं, जो आपकी परीक्षा में इससे जुड़ी विषय पर मदद कर सकता हैं। आप अपनी रुचि के अनुसार किसी भी देशभक्ति पर निबंध का चयन कर सकते हैं:

भारत के नागरिकों को जितना हो सके, देश की सेवा करने के लिए प्रेरित किया जाना चाहिए। नागरिकों के बीच देशभक्ति की भावना को उजागर करने के लिए सरकार, स्कूलों और अन्य संस्थानों को पहल करनी चाहिए।

Similar questions