Hindi, asked by nitya1422, 9 months ago

देश भक्ति पर नाटक लिखा हुआ हिंदी में​

Answers

Answered by jeetendrashah581
1

Explanation:

जागरण संवाद केंद्र, करनाल

माडल टाउन स्थित गुरु तेग बहादुर पब्लिक स्कूल में स्वतंत्रता सेनानी टीका राम सुखन की पुण्यतिथि पर देशभक्ति से परिपूर्ण कार्यक्रम पेश कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। टीका राम सुखन मेमोरियल चेरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष डा. बालकृष्ण कौशिक ने स्वतंत्रता सेनानी के जीवन पर प्रकाश डाला। बच्चों ने रंग दे बसंती चोला व मेरा देश रंगीला सरीखे गीत प्रस्तुत किए। शहीद भगत सिंह, राजगुरु व सुखदेव की फांसी का दृश्य नाटक के माध्यम से प्रस्तुत किया गया।

मुख्य अतिथि पंडित चिरंजीलाल राजकीय कालेज के प्रिंसिपल डा. आरएस शर्मा ने कहा कि इस प्रकार के देश भक्ति कार्यक्रमों से बच्चों में अच्छे संस्कार संचारित होते हैं। मानव सेवा संघ के संचालक स्वामी प्रेममूर्ति ने कहा इस प्रकार के कार्यक्रमों से नया जज्बा पैदा किया जा सकता है। स्कूल की प्रबंधन समिति के उपप्रधान गुरशरण सिंह, महासचिव एसपी सिंह पसरीचा, समाजसेवी केएल टंडन व एमडीडी बाल भवन के संचालक पीआर नाथ, अशोक जैन, जगदीश जैन, मनोहर, सुमेर सिंह कंधोल, पारस अरोड़ा, विजय तनेजा, बलबीर दीवान, रामनिवास जोगी, जिले सिंह, जयनारायण, राज सुखन व विवेक सुखन ने टीकाराम सुखन को श्रद्धांजलि दी। प्राचार्य भूपेंद्र कौर व अध्यापिका सुरजीत कौर ने कार्यक्रम में सहयोग किया। स्वतंत्रता सेनानी के पुत्र नरेंद्र सुखन एडवोकेट ने मंच संचालन किया।

please follow me and mark my answers as the brainliest answer if you like ok miss.or mistre..ok please follow mw

Similar questions