देश हुआ आजाद अब स्वतंत्र सोच की बारी पर संभाषण
Answers
Answer:
ANSWER
Explanation:
उपायुक्त डा. नरहरि सिंह बांगड़ ने बताया कि केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के आदेश पर हरियाणा में पहली बार सभी सरकारी स्कूलों में 15 अगस्त से पहले ही आजादी को लेकर कई कार्यक्रम किए जाएंगे। इस संबंध में केंद्र और राज्य सरकार ने प्रदेश भर के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को पत्र जारी कर दिए गया है। उन्होंने बताया कि देश की आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर 12 से 20 मार्च तक विभिन्न कार्य दिवसों पर यह प्रोग्राम बच्चों की तरफ से कराए जाएंगे। जिले भर के सभी 525 सरकारी स्कूलों में जिसमें प्राइमरी मिडिल, माध्यमिक और सीनियर सेकेंडरी के स्कूल शामिल है उन सभी के मुखिया व प्रिसिपल को जिला शिक्षा कार्यालय से आदेश जारी कर दिए गए हैं। इसमें कहा गया कि वे केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय की ओर से भेजे गए पत्र के आधार पर बच्चों से कार्यक्रम करवाएं। पत्र में 12 से लेकर 20 मार्च तक के सभी कार्यक्रम कक्षा स्तर पर करवाने हैं। स्कूल हेड को इसके लिए टीचर्स की जिम्मेदारी लगानी है। इसी पत्र में विभिन्न विषय भी दिए गए है, जिसके आधार पर बच्चे अपनी सोच आजादी के महत्व के बारे में रख सकें।