Hindi, asked by Regaltosh, 10 months ago

"दिशाहीन विद्यार्थी " पर 100 शब्दौ का निबंध लिखो​

Answers

Answered by Anonymous
3

निबंध लेखन - दिशाहीन विद्यार्थी

छात्रों का मनोबल, उनकी क्षमताएं, उनका साहस असीम है। परंतु वे गलत दिशा में जा रहे हैं | दिशाहीन विद्यार्थी अपने जीवन में कभी सफलता  हासिल नहीं कर सकता। यदि छात्रों में नैतिक मूल्यों का अभाव है तो यह देश का सबसे बड़ा दुर्भाग्य है | इस दशा में विकास की कल्पना को यथार्थ का रूप नहीं दिया जा सकता है । छात्रों को अनुशासन में होना चाहिये और अपने जीवन में सफल होने के लिये अपने शिक्षक और माता-पिता के आदेशों का पालन करना चाहिए। बिना अनुशासन के कोई भी अपने जीवन में कोई भी बड़ी उपलब्धि प्राप्त नहीं कर सकता।

[ 102 शब्द ]

Similar questions