Hindi, asked by Ayeshaikh, 1 year ago

देश हित के लिए आप क्या करते हैं

Answers

Answered by bhatiamona
38

1. टैक्स वक्त पर भरे। टैक्स की चोरी न करे।

2. सभी बिल्स वक़्त पे भरे। बिजली का बिल, घरपट्टी, पानीपट्टी, लाइसेंस रेन्यू करवाना आदि।

3. कचरा सही ढंग से कूड़ेदान में फेके।  

4. रिश्वत न दे, नहीं ले।

5. खुले मैदान में शौच और मूत्रमुक्ति ना करे।  

6. कचरा चाहे जैसा भी क्यों ना हो सिर्फ़ कचरे दान में ही डाल कर आप सच में अच्छा कर सकते हैं |


Answered by Priatouri
16

देश हित के लिए हम निमिन्लिखित कार्य करते हैं  

Explanation:

देश हित के लिए हम निमिन्लिखित कार्य करते हैं:

हम सभी प्रकार के कर  सही समय पर अदा करते हैं ।

हम अपने आस पास के क्षेत्र में सफाई रख अपने देश को प्रदूषित होने से बचाते हैं  

हम कभी भी किसी भी व्यक्ति को किसी भी काम के सम्बन्ध में कभी घूंस नहीं देते हैं।

हम कभी भी सरकारी तौर पर उपलब्ध वस्तुओं की चोरी नहीं करते हैं ।

और अधिक जानें:

देश हित के लिए आप क्या करते हैं

https://brainly.in/question/12696239

Similar questions