Hindi, asked by vivekgupta77, 4 months ago

देश की अजादी को बनाये रखते हुए हम सब नौजवानो को क्या करना चाहिये। ​


vivekgupta77: kya hua
vivekgupta77: ub gayi kya
vivekgupta77: mujhse
vivekgupta77: hi
vivekgupta77: ap apna name nahi btai
vivekgupta77: hi
vivekgupta77: hi hi
vivekgupta77: hi
vivekgupta77: why
vivekgupta77: hi

Answers

Answered by mahatokanchan915
0

आज जब देश आजादी का पर्व मना रहा है, उसी समय देश के अनेक भागों में अति वर्षा के कारण, बाढ़ के कारण लोग कठिनाइयों से जूझ रहे हैं। कइयों ने अपने स्‍वजन खोए हैं। मैं उनके प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट करता हूं और राज्‍य सरकार, केंद्र सरकार, एनडीआरएफ सभी संगठन, नागरिकों का कष्‍ट कम कैसे हो, सामान्‍य परिस्थिति जल्‍दी कैसे लौटे, उसके लिए दिन-रात प्रयास कर रहे हैं।

मेरे प्‍यारे देशवासियो, समस्‍याओं का समाधान- इसके साथ-साथ सपनों, संकल्‍प और सिद्धि का कालखंड- हमें अब साथ-साथ चलना है। यह साफ बात है कि समस्याओं का जब समाधान होता है, तो स्वावलंबन का भाव पैदा होता है। समाधान से स्वावलंबन की ओर गतिबढ़ती है। जब स्वावलंबन होता है, तो अपने-आप स्‍वाभिमान उजागर होता है और स्‍वाभिमान का सामर्थ्‍य बहुत होता है। आत्‍म-सम्‍मान का सामर्थ्‍य किसी से भी ज्‍यादा होता है और जब समाधान हो, संकल्‍प हो, सामर्थ्‍य हो, स्‍वाभिमान हो,तब सफलता के आड़े कुछ नहीं आ सकता है और आज देश उस स्‍वाभिमान के साथ सफलता की नई ऊंचाइयों को पार करने के लिये, आगे बढ़ने के लिये कृत-निश्चय है। जब हम समस्याओं का समाधान देखते हैं, तो टुकड़ों में नहीं सोचना चाहिए। तकलीफें आयेंगी, एक साथ वाह-वाही के लिये हाथ लगाकर छोड़ देना, यह तरीका देश के सपनों को साकार करने के काम नहीं आयेगा। हमें समस्याओं को जड़ों से मिटाने की कोशिश करनी होगी।


mahatokanchan915: but ussa ka name Kya hai
mahatokanchan915: Mai tho nhi janati na
mahatokanchan915: name baato
vivekgupta77: vivek
vivekgupta77: ye id jiske name se hai
vivekgupta77: he is my best frien
vivekgupta77: Friend
vivekgupta77: happy republic day
mahatokanchan915: same 2 u
mahatokanchan915: ok
Similar questions