देश के चार राष्ट्रीय पोषण कार्यक्रम से लाभ एवं लाभार्थी लिखिए
Answers
Step-by-step explanation:
देश के चार राष्ट्रीय पोषण कार्यक्रम से लाभ एंव लाभार्थी लिखिए ।
(अंक 04, शब्द सीमा 7
देश के चार राष्ट्रीय पोषण कार्यक्रम से लाभ एवं लाभार्थी लिखिए।
देश के चार राष्ट्रीय पोषण कार्यक्रम के नाम, उनके लाभ और उनके लाभ इस प्रकार हैं...
समन्वित बाल विकास सेवा (आईसीडीएस)
लाभ : टीकाकरण, स्वास्थ्य की नियमित जांच, स्वास्थ्य सेवा, उपचार, पूरक आहार, पोषण व स्वास्थ्य शिक्षा।
लाभार्थी : 3 से 6 वर्ष के बच्चों के समूह
दोपहर का भोजन कार्यक्रम (एमडीएमपी)
लाभ : प्राइमरी स्कूल के बच्चों को संपूरक आहार प्रदान करना।
लाभार्थी : 6 से 11 वर्ष की उम्र के बच्चे।
राष्ट्रीय पोषण अधिनियम संबंधी एनीमिया नियंत्रण कार्यक्रम (एनएएसीपी)
लाभ : लौह तत्व से प्रचुर आहार की खपत को प्रोत्साहित करना और लौह तत्व तथा फोलिक एसिड युक्त संपूरक आहार प्रदान करना। गंभीर रक्ताल्पता के रोगियों का उपचार करने वाला
लाभार्थी : 6 माह से आठ 5 वर्ष के बच्चे
राष्ट्रीय आयोडीन न्यूनता जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम (एनआईडीओसीपी)
लाभ : आयोडीन की कमी से होने वाले रोगों से बचाव, साधारण नमक में आयोडीन की मात्रा मिला यानी आयोडीन युक्त नमक के अधिक से अधिक उपयोग को प्रोत्साहित करना।
लाभार्थी : सामान्य जन हर उम्र वर्ग का सामान्य ज्ञान
#SPJ3