देश का हित सर्वोपरि होना चाहिए कथन का तात्पर्य क्या है
Answers
आरएसएसविश्व हिन्दू परिषद की ओर से शनिवार को स्कूली बच्चों ने चाइनीज सामान के बहिष्कार को लेकर रैली निकाली। जो शहर के प्रमुख मार्गों से होती हुई काॅलेज पहुंची।
जहां रैली को संबोधित करते हुए विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री राजेंद्र प्रसाद हिंदू ने कहा कि जिस देश के नागरिकों का राष्ट्र हित सर्वोपरि होता है वह राष्ट्र अपनी सामाजिक, सांस्कृतिक और आर्थिक विरासत को केवल बचा कर रख सकता है बल्कि मानव जाति के कल्याण में अपने को सहभागी बना सकेगा।
उन्होंने कहा कि हमारे देश की संस्कृति और राष्ट्रवाद की प्रेरणा लेकर जापान जैसे देशों ने अपने आप को समृद्ध किया वहीं आज हम अपने मूल संस्कारों को छोड़ अपने देश को दरिद्र बनाने में जुटे हैं। हमें पूरे समर्पण भाव से यह संकल्प लेना होगा कि हमारे प्राचीन स्वरूप और समृद्ध विरासत को पुनः अपना भविष्य बनाएं ऐसा संकल्प करना है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला कार्यवाह लक्ष्मण मीणा ने स्कूली बालकों युवाओं से आग्रह किया कि दुश्मन देश, चीन के सामान का बहिष्कार कर उसे भारत की ताकत का एहसास कराए।
राजकीय महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ ओपी गुप्ता ने दुनिया के अनेक राष्ट्रों का उदाहरण देते हुए कहा की उन्होंने अपनी गुलामी को स्वदेशी के विचार से अपनी संपन्नता में परिवर्तित किया और हमें भी इस ओर लौटना होगा। देवनारायण मंदिर के महंत कैलाश दास जी ने मार्गदर्शन दिया। विश्व हिंदू परिषद के विभाग सहमंत्री राजेश सवाईका ने सद्गुरु जग्गी वासुदेव के नदी बचाओ अभियान के प्रति सजगता दिखाने का आह्वान किया तथा इस अभियान में जुड़ने का संकल्प दिलाया।
इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष पूर्णमल भरगड़ ने चीन की मुद्रा और भारतीय मुद्रा के उस समय के मूल्य को आज के मूल्य से तुलनात्मक रुप से समझाते हुए कहा किस तरह से एक गरीब और कंगाल राष्ट्र चीन ने अल्प समय में अपना बाजार खड़ा कर भारतीय अर्थव्यवस्था को चौपट कर हमारी सीमाओं का अतिक्रमण करने का दुःसाहस करता है।हम समय रहते नहीं चेते तो यह हमारे लिए कहां तक उचित होगा।