Hindi, asked by aryan329677, 9 months ago

२. देश के जागरूक नागरिकों में कौन से गुण होने चाहिए ?​

Answers

Answered by HarshitaGoel
3

Answer:

1 )अच्छे नागरिक देश को समृद्ध एवं खुशहाल बनाने में अपनी भूमिका निभाते हैं ।

2 ) वह कभी ऐसा कोई कार्य नहीं करता जिससे देश के अन्य नागरिकों को दुःख पहुँचे ।

3 ) एक अच्छा नागरिक देश का नागरिक होने के नाते अपनी सभी जिम्मेदारियों का सही रूप से पालन करता है ।

Explanation:

HOPE IT HELPS!

Answered by shishir303
3

देश के जागरूक नागरिक में निम्नलिखित गुण होने चाहिए...

  • देश के नागरिक में सदैव अपने देश के प्रति प्रेम होना चाहिए।
  • उसे अपने देश के संविधान और कानून पर विश्वास होना चाहिए।
  • देश का जागरूक नागरिक सभी नियम कानून का पालन करने वाला हो।
  • देश के नागरिक के तौर पर उसके जो कर्तव्य हैं वह अपने सभी कर्तव्यों को निभाने वाला हो।
  • देश का जागरूक नागरिक किसी भी तरह की कर चोरी नहीं करता हो।
  • देश का जागरूक नागरिक सरकार द्वारा मिलने वाली किसी भी सुविधा का अनुचित लाभ नहीं उठाता हो।
  • एक नागरिक नागरिक अपने अधिकारों प्रति सचेत रहता हो।
  • जागरूक नागरिक देश के विकास के लिए चिंतित रहता हो और वो देश के वर्तमान हालात पर पैनी नजर रखता हो।
Similar questions