Hindi, asked by divyanshchauhan7262, 5 months ago

देश की जनता की मतदान अधिकार के प्रति जागृत करने के लिए मुख्य निर्वाचन आयुक्त कार्यालय की ओर से विज्ञापन तैयार कीजिए​

Answers

Answered by Sauron
52

उत्तर :

देश का भविष्य है आम आदमी के हाथों में,

आओ! इसे उज्जवल करें सब साथ मिलकर।

आम आदमी की उन्नति,

तभी होगी देश की प्रगति।

देश की प्रगति की ओर चले,

आओ हम मतदान करें।

\rule{300}{1.5}

मतदान हमारा अधिकार है इस अधिकार से हम हमारा प्रतिनिधि चुन सकते हैं।

योग्य प्रतिनिधि चुनकर देश को प्रगति की ओर ले जाए और देश का भविष्य उज्जवल करें‌। 18 वर्ष की उम्र से ऊपर लोग अपना अमूल्य मत देकर मतदान करें यह देश के मतदाताओं को अनुरोध है।

देश में बदलाव लाने के लिए मतदान करें।

मुख्य निर्वाचन आयुक्त कार्यालय,

मुंबई ।

महाराष्ट्र सरकार

Similar questions
Math, 5 months ago