Social Sciences, asked by ritikrana0987654322, 7 months ago

देश का कितने प्रतिशत भाग मैदानों से घिरा हुआ है​

Answers

Answered by abhay98982
0

Answer:

भारत के 43 प्रतिशत भू भाग पर मैदानों का विस्तार पाया जाता है.

I am sending you so many questions, plz make me as brainlist

Explanation:

भारत का कितना प्रतिशत भाग पर्वतीय है ?

►-11 प्रतिशत

2. भारत का कितना प्रतिशत भाग पहाड़ी है ?

►-18 प्रतिशत

3. भारत का कितना प्रतिशत भाग पठारी है ?

►-28 प्रतिशत

4. कितना प्रतिशत भाग मैदानी है ?

►-43 प्रतिशत

5. भू-वैज्ञानिकों के मुताबिक जहां आज हिमालय पर्वत है वहां पहले क्या था ?

►-टेथिस सागर

6. हिमालय की उत्पत्ति का सिद्धांत क्या है ?

►-प्लेट विवर्तणिकी

7. हिमालय पर्वतश्रेणी को कितने भागों में बांटा गया है ?

►-तीन

A. वृहद हिमालय या हिमाद्री

B. लघु हिमालय या हिमाचल श्रेणी

C. शिवालिक या बाह्य हिमालय

8. वृहद हिमालय की औसत ऊंचाई कितनी है ?

►-6000 मीटर

9. विश्व की सर्वाधिक ऊंची चोटियां किस श्रेणी में पाई जाती हैं ?

►-वृहद हिमालय

10. वृहद हिमालय की सबसे ऊंची चोटी कौन-सी है ?

►-माउंट एवरेस्ट (सागरमाथा)

11. वृहद हिमालय की दूसरी चोटियों के क्या नाम हैं ?

►-कंचनजंघा, मकालू, धौल्लागिरी, नंगा पर्वत, अन्नपूर्णा, नंदादेवी ।

12. नंदादेवी चोटी किस राज्य में आती है ?

►-उत्तराखंड

13. नंदादेवी चोटी किस हिमालय का हिस्सा है ?

►-कुमायुं हिमालय

14. भारत में हिमालय की सबसे ऊंची चोटी कौन-सी है ?

►-कंचनजंघा

15. कंचनजंघा चोटी कहां स्थित है ?

►-सिक्कम और नेपाल की सीमा पर

16. भारत का सबसे ऊंचा शिखर कौन है ?

►-माउंट- K2 । इसे गॉडविन ऑस्टिन के नाम से भी जाना जाता है ।

17. माउंट- K2 कहां स्थित है ?

►-कराकोरम श्रेणी में (पाक-अधिकृत कश्मीर)

18. लघु हिमालय या हिमाचल श्रेणियों का विस्तार भारत में कहां है ?

►-मुख्य हिमालय के दक्षिण में ।

19. हिमाचल श्रेणियों की औसत ऊंचाई कितनी है ?

►-3700-4500 मीटर

20. हिमाचल श्रेणियों में मुख्य रूप से कौन-सी श्रेणियां शामिल हैं ?

►-पीर पंजाल, धौल्लाधर, नागटिब्बा, महाभारत इत्यादि ।

21. शिमला, मसूरी, नैनीताल, चकराता, रानीखेत, दार्जलिंग हिमालय के किस श्रेणी में स्थित हैं ?

►-हिमाचल श्रेणी या लघु हिमालय

22. बुगयाल और मर्ग किसे कहा जाता है ?

►-लघु हिमालय के ढाल पर छोट-छोटे घास के मैदान को कश्मीर मर्ग कहते हैं और उत्तराखंड में बुगयाल ।

23. सोगमर्ग और गुलमर्ग कहां है ?

►-कश्मीर

24. हिमालय की सबसे दक्षिणी श्रेणी कौन-सी है ?

►-शिवालिक या बाह्य हिमालय

25. शिवालिक श्रेणी की औसत ऊंचाई कितनी है ?

►-600-1500 मीटर

26. शिवालिक में मिट्टी और कंकड़ के बने ऊंचे मैदानों को क्या कहते हैं ?

►-पश्चिम में दून (देहरादून) और पूर्व द्वार (हरिद्वार)

27. जास्कर और लद्दाख श्रेणी कहां स्थित है ?

►-कश्मीर

28. जास्कर और लद्दाख श्रेणी के बीच कौन-सी नदी बहती है ?

►-सिंधु

29. भारत की सबसे गहरी गार्ज का निर्माण कहां होता है ?

►-बुंजी नामक स्थान पर ।

30. जम्मू-कश्मीर में पूर्व से पश्चिम की ओर पर्वत श्रेणियों का क्रम क्या है ?

►-कराकोरम, लद्दाख, जास्कर, पीर पंजाल ।

31. पटकाई, लुसाई, गारो, खासी, जयंतिया, बरैल और निकिर पर्वतश्रेणी कहां स्थित है ?

►-मेघालय (पूर्वी राज्यों में)

32. अरावली पर्वत की लंबाई कितनी है ?

►-1100 मीटर

33. अरावली पर्वत कहां से कहां तक फैला है ?

►-दिल्ली से अहमदाबाद तक

34. भारत की सबसे प्राचीन पर्वत-श्रेणी कौन-सी है ?

►-अरावली

35. अरावली का सर्वोच्च शिखर कौन-सा है ?

►-गुरुशिखर

36. गुरुशिखर कहां स्थित है ?

►-माउंटआबू की पहाड़ी पर 1722 मीटर।

37. पीपली घाट दर्रा कहां स्थित है ?

►-अरावली

38. अरावली की पश्चिम की ओर से कौन-सी नदी निकलती है ?

►-माही और लूनी

39. लूनी नदी कहां जाकर गायब हो जाती है ?

►-कच्छ के रण में ।

Roshan Gurjar

8742036972

40. अरावली के पूर्व की ओर कौन-सी नदी निकलती है ?

►-बनास नदी ।

41. वैसी नदी जो जमीन में ही लुप्त हो जाती है क्या कहलाती है ?

►-द रिवर ऑफ इफमेरल (The river of Ephemeral)

42. किस पहाड़ी को पश्चिमी घाट और पूर्वी घाट की मिलनस्थली कहते हैं ?

►-नीलगिरी

43. नीलगिरी का सर्वोच्च शिखर कौन-सा है ?

►-डोडाबेट्टा (2623 मी)

44. नीलगिरी की पहाड़ी किस राज्य में स्थित है ?

►-तमिलनाडु

45. मालवा का पठार किस राज्य में है ?

►-मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़

46. मालवा के पठार से कौन-सी नदी निकलती है ?

►-चंबल और बेतवा

47. विंध्याचल का पठार किस राज्य में है ?

►-झारखंड, उत्तरप्रदेश और छत्तीसगढ़

48. कौन-सी पर्वतमाला उत्तर भारत को दक्षिण भारत से अलग करती है ?

►-विंध्याचल पर्वतमाला

49. विंध्याचल का पठार किन चट्टानों का बना है ?

►-परतदार चट्टान

50. मैकाल पठार कहां स्थित है ?

►-छत्तीसगढ़

51. मैकाल पहाड़ी का सर्वोच्च शिखऱ कौन-सा है ?

►-अमरकंटक (1036 मी.)

52. मैकाल के पठार से कौन-सी नदी निकलती है ?

►-नर्मदा, सोन, महानदी

53. नर्मदा का उद्गम स्थल क्या है ?

►-अमरकंटक

54. छोटानागपुर का पठार किस मैदान का उदाहरण है ?

►-सम्प्राय मैदान

55. छोटानागरपुर का पठार कहां स्थित है ?

►-रांच

Answered by SoulFulKamal
2

Answer:

भारत देश का लगभग 43% भाग मैदानों से घिरा हुआ है।

भारत का शेष 11% भाग पर्वतीय, 18% भाग पहाड़ी और 28% भाग पठारी है। भारत के मैदानों को तीन भागों में बांटा जा सकता है। पूर्वी घाट के मैदान उत्तर से दक्षिण की ओर के मैदान हैं, इनकी औसतन चौड़ाई 100 किलोमीटर से 130 किलोमीटर तक है।

Explanation:

please Yar make me brainliest and like my 10 answers please

Similar questions