History, asked by singhanmolsingh372, 9 months ago

देश की मुख्य दून घाटियो के नाम​

Answers

Answered by mrlokeshkumar76
0

Answer:

मध्य हिमालय या लघु हिमालय (अंग्रेजी: Lower Himalaya या Lesser Himalaya) हिमालय पर्वत तंत्र की एक श्रेणी है जो महान हिमालय के दक्षिण में और शिवालिक श्रेणी के उत्तर में स्थित है। इसे क्षेत्रीय रूप से कई नामों से जाना जाता है जैसे कुमाऊँ में धौलाधार श्रेणी, अरूणाचल प्रदेश व सिक्किम

में महाभारत श्रेणी इत्यादि। शिवालिक और मध्य हिमालय के बीच दून नमक घाटियाँ पायी जाती है। मध्य हिमालय और महान हिमालय के बीच दो प्रमुख घाटियाँ स्थित हैं, पश्चिम में कश्मीर घाटी और पूर्व में काठमाण्डू घाटी।

इसमे निम्न पर्वत पाए जाते है - पीरपंजाल-जमु कश्मीर धौलाधार-जम्मू कश्मीर नागटिब्बा-हिमाचल प्रदेश व उत्तराखंड मसूरी-उत्तराखंड महाभारत काल के पर्वत- नेपाल डोक्या- सिक्किम ब्लू माउंटेन- भूटान

इस हिमालय के में पर्वतीय ढालो में छोटे-छोटे घास के मैदान पाए जाते है जिन्हें कश्मीर में मर्ग कहा जाता है जैसे - सोनमर्ग,गुलमर्ग,आदि। जबकि उत्तराखंड के इन्हें पयार कहा जाता है। यहाँ पर पूर्णतः सहित कटिबंधीय कोणधारी वनस्पति पाई जाती है।

Explanation:

this will help you .

Mark as brainliest

Similar questions