Hindi, asked by abhinavyadav930, 18 hours ago

देश की माटी देश का जल
हवा देश की देश के फल
सरस बनें प्रभु सरस बनें।ka arth​

Answers

Answered by Anonymous
0

Answer:

देश की माटी देश का जल , देश की हवा , देश का फल सरस बनें प्रभु सरस बने

संदर्भ : यह पंक्तियाँ देश की माटी देश का जल कविता  से ली गई गई है| कविता रबीन्द्रनाथ टैगोर द्वारा लिखी गई है| कविता में देश के प्रति व देश के लोगों में आपसी एकता, मन से पवित्र होने की ईश्वर से प्रार्थना  की गई है|

भावार्थ –

कवि कहते है कि हे ईश्वर हमारे देश की माटी , जल , हवा , वायु हमारे देश की वनस्पति सभी मधुरता , अच्छे से परिपूर्ण हो जाए , हमारी आपसे यही प्रार्थना है|  देश में घर , देश के वन के सभी मार्ग सरल हो जाए| सभी का आपस में भाई-चारा का भाव संचार हो जाए यही प्रार्थना है प्रभु|

--------------------------------------------------------------------------------------------------------------

Similar questions