Hindi, asked by dj260, 1 year ago

देश के प्रति हमारी जिम्मेदारी पर अपने विचार स्पष्ट कीजिए ।

Answers

Answered by shivamverma192345
30
hey friend!
this is your answer 》 हम देश के नागरिक हैं नागरिक होने के नाते हमारे देश के प्रति बहुत बड़ी जिम्मेदारी है यह जिम्मेदारियां कई पहलुओं में बटी हुई है सर्वप्रथम हम समाज के एक अंग है और दूसरे शब्दों में हम सामाजिक प्राणी हैं सामाजिक प्राणी होने के नाते हम समाज से हमेशा संबंधित रहते हैं समाज की विभिन्न प्रकार की घटनाओं का जो हमारे देश से संबंधित होती हैं हम अवलोकन करते हैं और कोशिश करते हैं कि कोई भी घटना ऐसी ना घटित होने पाए जिससे कि हम समाज के दुश्मन हो हमारे देश का विखंडन हो हमें सामाजिक आर्थिक राजनीतिक सांस्कृतिक धार्मिक इन तमाम पहलुओं पर अपना विचार प्रस्तुत करना होगा मनन करना होगा जिससे कि हमारे समाज में हमारे देश में सद्भाव की भावना रहे और हमारा देश दिनों दिन तरक्की और उन्नति के मार्ग पर बढ़ता रहे


Hope it will help you.

shivamverma192345: hello friend
shivamverma192345: is my answer correct
shivamverma192345: if my answer is correct so please give me a mark as brainlist
shivamverma192345: or
shivamverma192345: give me a thanks
shivamverma192345: pls
Answered by prajapatisaroj415
5

Answer:

भारतीय नागरिकों को वफादारी के साथ देश के प्रति अपने कर्त्तव्यों को पालन गरीबी, लिंग असमानता, बाल श्रम, महिलाओं के खिलाफ अत्याचार और अन्य सामाजिक मुद्दों के उन्मूलन के साथ ही सभी के भले के लिये करना चाहिये। भारतीय नागरिकों को अपना राजनीतिक नेता चुनने के अधिकार हैं जो देश के विकास को सही दिशा में आगे ले जा सके।

Explanation:

हमें गर्व होना चाहिए कि हम भारतीय हैं। किसी भी व्यक्ति के कर्तव्यों का आशय उसकी सभी आयु वर्ग के लिए उन जिम्मेदारियों से हैं जो वह अपने देश के प्रति रखते हैं। देश के लिए अपनी जिम्मेदारियों को निभाने व याद दिलाने के लिए कोई विशेष समय नहीं होता, हालांकि ये प्रत्येक भारतीय नागरिक का जन्मसिद्ध अधिकार हैं कि वह देश के प्रति अपने कर्तव्यों को समझे। आवश्यकतानुसार उनका निर्वाह या निष्पादन अपनी दैनिक दिनचर्या में शामिल करें। हम छात्रों की मदद करने के लिए अपने देश के प्रति मेरे कर्तव्य पर निबंधों की विभिन्न श्रृंखला उपलब्ध करा रहे हैं। 'अपने देश के प्रति मेरे सभी कर्तव्य निबंध', निबंध सरल हिन्दी वाक्यों का प्रयोग करके विद्यार्थियों के लिए लिखे गए हैं। वो इनमें से अपनी आवश्यकता और जरूरत के अनुसार कोई भी निबंध चुन सकते हैं। इससे छात्रों के अंदर अपने देश का नागरिक होने का न सिर्फ गर्व होगा बल्कि अपने देश के बारे में जानने का भी अवसर प्राप्त होगा।

Similar questions