Hindi, asked by kashishlalwaniadi, 3 months ago

देश की रक्षा के लिए लड़नेवाला सैनिक युद्ध में आहत हुआ है, वह अंतिम ले रहा है , वह कया सोचता होगा ? लिखिए ​​

Answers

Answered by harshitauniyal
12

answer

सैनिक चाहे किसी भी देश के क्यों न हों, उनकी जिंदगी हमेशा कठिनाईयों से भरी होती हैं। सैनिक हमारे देश के प्रहरी होते है, जब तक वे सीमा पर तैनात हैं, तब तक हम भी चैन की सांस ले पाते हैं। राष्ट्र की सुरक्षा, अखंडता व एकता को बनाए रखने में भारतीय सशस्त्र सेनाओं का योगदान किसी से छुपा नहीं है। देश की रक्षा के लिए हमेशा तत्पर रहने वाले सैनिक अपने परिवार से दूर रहते हैं। अखंडता, एकता व भाईचारे के प्रतीक जाबाज सैनिक हम सबके प्रेरणास्रोत हैं। कठिन से कठिन मुसीबतों का सुनियोजित व संगठित तरीके से किस प्रकार हल निकालना जाना चाहिए तथा इन परिस्थितियों से भारत माता की रक्षा कैसे की जाए, यह सब हमें भारतीय सशस्त्र सेनाओं के उन जाबाजों से सीखना चाहिए जो देश की रक्षा के लिए हर समय मर-मिटने के लिए तैयार रहते हैं।

Similar questions