देश की रक्षा करने में सैनिकों का क्या हाथ होता है?
Answers
Answered by
10
देश की रक्षा करने में सैनिकों का क्या हाथ होता है:-
- देश की रक्षा करने के लिए कई सैनिकों ने अपनी जान भी कुर्बान कर दी सिर्फ और सिर्फ देश के लिए और अपने घर परिवार सब को छोड़कर चले गए सिर्फ अपने देश के लिए अपने देश की रक्षा करने के लिए I वह हर वक्त हमारी रक्षा के लिए बॉर्डर पर रहते हैं और सोते भी नहीं है जरा सा वह सो जाएंगे तो देश के लिए बहुत बड़ा खतरा आ सकता है इसलिए वह अपनी नींद भी कुर्बानी कर देते हैं और जान भी कुर्बान कर देते हैं इसलिए हमें देश के सैनिकों और देश की रक्षा करनी चाहिए I वह तीन रंग के झंडे के लिए लड़ते हैं जिसे हम अपना राष्ट्र झंडा कहते हैं जिसमें 3 रंग होते हैं I
झंडे के तीनों रंग का मतलब:-
- में मौजूद केसरिया रंग को साहस और बलिदान का प्रतीक माना जाता है। वहीं सफेद रंग सच्चाई, शांति और पवित्रता की निशानी है। तिरंगे के तीसरे यानी हरे रंग को सन्पन्नता का प्रतीक माना जाता है।
- और वह बस इस तीन रंग के झंडे के लिए अपनी जान कुर्बान कर देते हैं और अपने देश के लिए इसलिए हमें भी उनके लिए कुछ करना चाहिए और उन्हें कोई उपहार नहीं चाहिए उन्हें बस इज्जत चाहिए उनकी इज्जत करनी है उनको महत्व दीजिए I
____________________________________________________________________________________
Answered by
3
Answer:
answer :
अपने देश के सम्मान और रक्षा के लिए सैनिक हर चुनौतियों को स्वीकार करके अपने जीवन का बलिदान करने के लिए तैयार रहते हैं। अपनी अंतिम साँस तक देश के मान की रक्षा कर उसे शत्रुओं से बचाते हैं।
hope it helps
have a great day
Similar questions