Hindi, asked by chandadevi, 1 year ago

देश के सैनिकों को शत-शत पर लेख

Answers

Answered by bhatiamona
0

देश के सैनिकों को शत-शत नमन

ये सैनिक हैं तो हम हैं!

अपने जीवन को कुर्बान कर देने वाले, पल-प्रति-पल मौत के साये में बैठे रहने वाले, अपने घर-परिवार से दूर नितांत निर्जन में कर्तव्य निर्वहन करने वाले जाँबाज़ सैनिकों  को दिल से नमन।

शहीद देश की अमूल्य धरोहर होते है, जिन्होंने देश की रक्षा करते हुए अपने प्राणों को न्यौछावर कर दिया। ऐसे शहीदों को शत शत नमन।

सच यह है कि ये सैनिक हैं, इसलिए हम हैं;  सैनिकों की ऊँगली ट्रिगर पर होती है, तभी हम खुली हवा में साँस ले रहे हैं; सच यह है कि वह हजारों फीट ऊपर ठण्ड में अपनी हड्डियाँ गलाता है, तभी हम सुखी जीवन व्यतीत करते है; वह सैनिक अपनी जान को दाँव पर लगाये बैठा होता है, तभी हम पूरी तरह जीवन का आनन्द उठा पाते हैं; सच यह है कि एक सैनिक अपने परिवार से दूर तन्मयता से अपना कर्तव्य निभाता है, तभी हम अपने परिवार के साथ खुशियाँ बाँट पाते हैं.

ये सैनिक जो देश तिरंगे पर मर मिटने वाला और देशवासियो की रक्षा करते है.

ऐसे देश के सैनिकों और शहीदों को शत शत नमन।

Similar questions