देश को स्वच्छ और सुंदर बनाने में हम किस प्रकार से अपना सहयोग दे सकते हैं?
Answers
Explanation:
-घर की तरह शहर भी अपना है और इसे साफ-सुथरा रखने की जिम्मेदारी हम सभी की है। इसलिए गंदगी के दाग को धोने के लिए हम यह संकल्प लेते हैं शहर को साफ रखने में हरसंभव सहयोग करेंगे। ओमप्रकाश केशरवानी, व्यापारी
-साफ-सफाई रखकर ही हमारा शहर स्वच्छता की रेस में शामिल हो सकता है। इसलिए अभी से हम शहर को स्वच्छ रखने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। इससे बदलाव जरूर दिखेगा। अशोक जायसवाल, समाजसेवी
-शहर की सुंदरता से अपनी भी साख बढ़ेगी। इसलिए सड़क पर कचरा न तो हम फेकेंगे और न ही दूसरों को ऐसा करने देंगे। उन्हें स्वच्छता का पाठ भी पढ़ाएंगे जिससे भविष्य में इसकी पुनरावृत्ति भी न कर सकें। पवन गोयल, व्यापारी
-स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक होने की जरूरत है। इसे अपना कर न केवल स्वस्थ रहा जा सकता है बल्कि शहर को भी सुंदर बनाया जा सकता है। प्रत्येक नागरिक को शहर को सुंदर व स्वच्छ बनाने में सहयोग देने की जरूरत है। भगवती प्रसाद शुक्ल, शिक्षक
-शहर को स्वच्छ रखने के लिए नियमित सफाई कराई जाती है। कूड़ेदान से कूड़े का उठान होता है। लोगों से अपील की गई है कि वे कूड़ा सड़क पर न फेंके। कूड़ादान सभी वार्ड व मोहल्लों में रखा गया है। उसका प्रयोग करें तो शहर वैसे ही स्वच्छ दिखेगा।
hope it will help you..
Answer:
देश को सुंदर और स्वच्छ बनाना हमारा परम धर्म है। इसके लिए मैं अपनी तरफ से बहुत योगदान देती हो जैसे —
१) हर रविवार मैं अपने महोले मैं साफ – सफाई करती हूं।
२) अपने विद्यालय को साफ रखना भी मेरा कार्य है।
३) इसके साथ – साथ हमे दूसरो को भी प्रेरित करना चाहिए।