देश की समस्याओं को सुलझाने के लिए देश का हर नागरिक सिपाही है। वह योद्धा भी देश का सिपाही
है जो सीमा पर लड़ता है। वह किसान भी देश का सिपाही है जो खेत में हल चलाता है। वह शिक्षक भी
देश का सिपाही है जो विद्यालय में पढ़ाता है। वह विद्यार्थी भी देश का सिपाही है जो कल राष्ट्र की सेवा
करने के लिए आज अपनी योग्यता बढ़ा रहा है। जो जहाँ काम करता है वहीं उसका मोर्चा है। शिक्षक अपने
विद्यालय में, डॉक्टर अपने अस्पताल में, ड्राइवर अपने वाहन में, इंजीनियर अपने कारखाने में और अन्य
नागरिक अपने-अपने व्यापार-व्यवसाय आदि कामों में लगे हुए सैनिक हैं, यह मान्यता ही वास्तव में देश का
गौरव बढ़ा सकती है। देश का गौरव बढ़ाना ही प्रत्येक नागरिक का लक्ष्य है। जहाँ करोड़ों लोग शांति के सूत्र
में बँधे हैं, जहाँ अनेक धर्म और संप्रदाय एक संस्कृति में गुंथे हैं, ऐसा उदार और मिला-जुला है हमारा भारत ।
इसमें से भारत की कोई 3 भाववाचक संज्ञा चुनकर लिखिए
Answers
Answered by
1
Answer:
this may help
Explanation:
1. ) योग्यता
2.) गौरव
3.) धर्म
i hope this may help.
Similar questions
Geography,
3 months ago
Math,
3 months ago
English,
8 months ago
Social Sciences,
11 months ago
Social Sciences,
11 months ago