देश की समस्याओं को सुलझाने के लिए देश का हर नागरिक सिपाही है। वह योद्धा भी देश का सिपाही
है जो सीमा पर लड़ता है। वह किसान भी देश का सिपाही है जो खेत में हल चलाता है। वह शिक्षक भी
देश का सिपाही है जो विद्यालय में पढ़ाता है। वह विद्यार्थी भी देश का सिपाही है जो कल राष्ट्र की सेवा
करने के लिए आज अपनी योग्यता बढ़ा रहा है। जो जहाँ काम करता है वहीं उसका मोर्चा है। शिक्षक अपने
विद्यालय में, डॉक्टर अपने अस्पताल में, ड्राइवर अपने वाहन में, इंजीनियर अपने कारखाने में और अन्य
नागरिक अपने-अपने व्यापार-व्यवसाय आदि कामों में लगे हुए सैनिक हैं, यह मान्यता ही वास्तव में देश का
गौरव बढ़ा सकती है। देश का गौरव बढ़ाना ही प्रत्येक नागरिक का लक्ष्य है। जहाँ करोड़ों लोग शांति के सूत्र
में बँधे हैं, जहाँ अनेक धर्म और संप्रदाय एक संस्कृति में गुंथे हैं, ऐसा उदार और मिला-जुला है हमारा भारत ।
इसमें से भारत की कोई 3 भाववाचक संज्ञा चुनकर लिखिए
Answers
Answer:
अहमदाबाद: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं भाजपा पर हमला बोलते हुए दावा किया कि देश में चारों तरफ़ नफ़रत फैलाई जा रही है जिसका सभी को मिलकर मुक़ाबला करना है.
उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि असल मुद्दों से ध्यान भटकाने की लगातार कोशिश की जाएगी, लेकिन वे रोज़गार, किसानों और महिला सुरक्षा के मुद्दों को लेकर सवाल पूछते रहें.
प्रियंका ने अहमदाबाद में कांग्रेस की एक जनसभा में कहा, ‘मुझे मालूम था कि आज बैठक है, लेकिन मन में सोचा था कि भाषण नहीं देना पड़े. मैं भाषण नहीं दे रही, बल्कि अपने दिल की बात कर रही हूं. पहली बार गुजरात आई हूं और पहली बार उस साबरमती आश्रम गई जहां से महात्मा गांधी ने आज़ादी के लिए संघर्ष की शुरुआत की थी. वहां बैठकर लगा कि आंखों से आंसू आ जाएंगे. उन लोगों की याद आई जिन्होंने देश के लिए अपना सब कुछ न्योछावर कर दिया, जिनके बलिदानों पर इस देश की नींव पड़ी है.’
उन्होंने कहा, ‘यह देश प्रेम, सद्भावना और आपसी प्यार के आधार पर बना है. आज जो कुछ देश में हो रहा है उससे दुख होता है.’
प्रियंका गांधी ने कहा, ‘मैं दिल से कहना चाहती हूं. इससे बड़ी कोई देशभक्ति नहीं है कि आप जागरूक नागरिक बनें. आपकी जागरूकता एक हथियार है, आपका वोट एक हथियार है, लेकिन ये एक ऐसा हथियार है, जिससे किसी को चोट नहीं पहुंचती, किसी को दुख नहीं होता. केवल आप ही इस देश को बचा सकते हैं.’
उन्होंने कहा, ‘ये एक ऐसा हथियार है जो आपको मज़बूत बनाएगा. आपको बहुत गहराई से सोचना पड़ेगा कि ये चुनाव क्या है. इसमें आप क्या चुनने जा रहे हैं, आप अपना भविष्य चुनने जा रहे हैं.’
कांग्रेस महासचिव ने कहा, ‘फिज़ूल के मुद्दे नहीं उठने चाहिए, जो मुद्दे उठने चाहिए वो ये होने चाहिए- आपके लिए सबसे महत्वपूर्ण क्या है, आप आगे कैसे बढ़ेंगे, नौजवानों को रोज़गार कैसे मिलेगा. ये चुनावी मुद्दे हैं और आपकी जागरूकता ही इन मुद्दों को आगे ला सकती है. तो इस बार सोच समझ कर आप लोग निर्णय लें.महिलाएं सुरक्षित कैसे महसूस करेंगी, आगे कैसे बढ़ेंगी, किसानों के लिए क्या किया जाएगा.