Hindi, asked by deepalisentyakshu123, 7 days ago

देश की उन्नति के लिए सुदृढ़ न्याय व्यवस्था और सुचारू र्पशासन अत्यंत आवश्यक है अंधेर नगरी पाठ के संदर्भ मे इस कथन की समीक्षा किजिये​

Answers

Answered by nug094792
2

Answer:

उतर- देश की पहचान केवल क्षेत्र से नहीं होती । उसकी अपनी अस्मिता , अपना संदर्भ , अपना आदर्श होता है । इसकी अपनी संस्कृति , अपनी परंपराएं , अपने संस्कार होते हैं । किसी देश की महानता का परिचय उस के आदर्श पुरुषों तथा महिलाओं से ही होती है । देश की लोकतंत्र प्रणाली पूरी तरह से देश के नागरिकों की स्वतंत्रता पर आधारित होती है । संविधान द्वारा दिए गए अधिकारों को मौलिक अधिकार कहा जाता है , जिन्हें हमसे सामान्य समय में वापस नहीं लिया जा सकता है । हमारा संविधान हमें छह मौलिक अधिकार प्रदान करता है जिसमें समानता का अधिकार , स्वतंत्रता का अधिकार , शोषण के विरुद्ध अधिकार , धर्म , संस्कृति एवं शिक्षा की स्वतंत्रता का अधिकार , संपत्ति का अधिकार तथा संवैधानिक उपचारों का अधिकार है ।

Answered by franktheruler
2

देश की उन्नति के लिए सुदृढ़ न्याय व्यवस्था और सुचारू प्रशासन अत्यंत आवश्यक है अंधेर नगरी पाठ के संदर्भ मे इस कथन की समीक्षा किजिये

देश की उन्नति के लिए सुदृढ़ न्याय व्यवस्था और सुचारू प्रशासन अत्यंत आवश्यक है अंधेर नगरी पाठ के संदर्भ मे इस कथन की समीक्षा निम्न प्रकार से स्पष्ट की गई है

  • अंधेर नगरी पाठ में , राज्य के राजा की न्याय व्यवस्था सुचारू नहीं थी। वहां का राजा मूर्ख था। किसी भी अपराध के लिए किसी को भी सजा दे देता था।
  • सुचारु रूप से प्रशासन चलाने के लिए यह आवश्यक है कि केवल दोषी को ही सजा मिले। यदि किसी निर्दोष को सजा मिलती है तो यह न्याय व्यवस्था के विरूद्ध है।
  • अंधेर नगरी में शिष्य अपनी लालच के कारण गुरु के साथ न जाकर उसी राज्य में रहने लगा क्योंकि वहां कर सभी वस्तुएं बहुत कम दामों में मिल रही थी। एक बार किसी अपराध के कारण एक दोषी व्यक्ति को फांसी दी जा रही थी, फांसी का फंदा उस अपराधी के गले में नहीं अा रहा था तो इस शिष्य को पकड़कर लाया गया तथा फांसी देने का निर्णय दिया गया।
  • शिष्य रोने लगा व गुरु को याद करने लगा, गुरु ने समय पर आकर शिष्य की रक्षा की, गुरु की बुद्धिमत्ता के कारण मूर्ख राजा स्वयं को फांसी लगवाने के लिए तैयार हो गया।

#SPJ1

Similar questions