Social Sciences, asked by neelmarajpoot, 4 months ago

देश के विकास के लिए बनाए जाते है कारखाने, बडी-बडी इमारते या शौचालयप्लीज प्लीज इसका गलत उत्तर मत देना ​

Answers

Answered by bhatiamona
0

देश के विकास के लिए बनाए जाते है कारखाने, बडी-बडी इमारते या शौचालय

देश के विकास के लिए इमारतें, कारखाने और शौचालय तथा सभी जन सुविधाओं से संबंध रखने वाली संरचनाएं आवश्यक है।

व्याख्या :

देश का विकास किसी एक निश्चित अवधारणा पर केंद्रित नहीं हो सकता। जहाँ देश के विकास के लिए कारखाने जरूरी हैं, तो वही बड़ी-बड़ी इमारतें भी जरूरी हैं। शौचालय, सड़क, बिजली, पानी तथा अन्य जन-सुविधाएं भी देश के विकास के लिए उतनी ही आवश्यक है। हर बात का अपना महत्व है।

यह नहीं कहा जा सकता कि खाली शौचालय बनाने से देश का विकास होगा अथवा खाली कारखाने बनाने से ही देश का विकास होगा। हर संरचना, हर वस्तु का अपना अलग महत्व है। देश के विकास के लिए सड़के जरूरी हैं बिजली, पानी की सुविधा जरूरी है। हर घर में शौचालय भी जरूरी है। हर किसी को पूरी जनसंख्या मिले यह जरूरी है। देश में रोजगार के अवसर पैदा होते रहें इसके लिए कारखाने भी आवश्यक है। देश में बड़ी-बड़ी इमारतें भी आवश्यक है ताकि लोगों को रहने अथवा अपने काम आदि करने के लिए परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। इसलिए देश के विकास के लिए हर बात आवश्यक है।

Answered by Aʙʜɪɪ69
0

Explanation:

देश के विकास के लिए इमारतें, कारखाने और शौचालय तथा सभी जन सुविधाओं से संबंध रखने वाली संरचनाएं आवश्यक है। देश का विकास किसी एक निश्चित अवधारणा पर केंद्रित नहीं हो सकता। जहाँ देश के विकास के लिए कारखाने जरूरी हैं, तो वही बड़ी-बड़ी इमारतें भी जरूरी हैं।

Similar questions