Hindi, asked by pc444, 11 months ago

देश के विकास में युवकों का योगदान इस विषय पर अपने विचार लिखिए

Answers

Answered by AwesomeSoul47
76

Answer:

fôllöw mē

इस बात से पूरी तरह से सहमत हूं कि हमारे देश के विकास में युवाओं का महत्वपूर्ण योगदान है, देश की आबादी का लगभग 3/4 भाग युवाओं का है। दुनिया में भारत की पहचान एक युवा देश की है, हम अपने इस महत्वपूर्ण मानवीय संपदा के प्रति बेहद लापरवाही भरा रवैया अपनाते रहे हैं। हालत यह है कि हम अपनी युवा शक्ति को खो रहे हैं, जबकि हम युवाओं को बेहतर शिक्षा, तकनीकी प्रशिक्षण द्वारा उनकी कुशलता का विकास कर, उनकी संभावनाओं को विकसित कर सकते हैं। जिससे ये युवा शक्ति 21वीं सदी के भारत के निर्माण में अपना योगदान कर सके। एक शक्तिशाली राष्ट्र के लिए जरूरी है कि तकनीकी, शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा, समाजसेवा जैसे क्षेत्रों में लगातार और स्थायी रूप से विकास हो, जिससे देश सशक्त, सक्षम और शक्तिशाली होकर नई ऊंचाईयों को छू सके। मेरा विचार है कि युवाओं को देश के विकास में सतत योगदान के लिए लगाना चाहिए, जिससे युवा राष्ट्र निर्माण से जुड़ सके।

दुःख का विषय है कि हमारे देश के ज्यादातर युवाओं को सही तरह से प्रशिक्षण नहीं मिल पा रहा है। जिससे वे अपने काम में कम कुशल है। केवल 10 प्रतिशत युवा ही सही मानक पर प्रशिक्षित है, जो व्यवसायिक तौर से कुशलतापूर्वक अपना काम कर सकते हैं। इसलिए आज ये जरूरी है कि युवाओं को गुणवत्तायुक्त शिक्षा दी जाए, जिससे युवा देश के विकास में योगदान कर सकें।

ज्यादातर युवाओं को इसबात की चिंता रहती है कि उन्हें रोजगार कहां और कैसे मिलेगा, कई दशकों से भारत में रोजगार परख शिक्षा का अभाव रहा है। आमतौर पर ऐसा देखा गया है कि किसी नौकरी या रोजगार के लिए पहुंचे बहुत से युवाओं में मूलभूत शैक्षणिक योग्यता का भी अभाव रहता है। इस समय शिक्षा से जुड़े मुद्दे को गंभीरता से उठाया जाना चाहिए। अभी हाल ही में एक सर्वेक्षण में यह बात सामने आई है कि भारत में बेरोजगारों की संख्या बहुत अधिक है, यह पूरी तरह से तर्क संगत है इसके लिए आपको अर्थशास्त्री होने की जरूरत नहीं है। हम दुनिया के सबसे अधिक जनसंख्या वाले देशों में से एक है, साथ ही अप्रशिक्षित युवा बेरोजगारों की संख्या भी हमारे देश में बहुत अधिक है ।

मैं इसतरह से आपको डराने के लिए माफी चाहता हूं, लेकिन मेरा मकसद आपको सच्चाई से रु-ब-रू कराना है। देश को सशक्त रूप से आगे बढ़ाने के लिए इस मुश्किल चुनौती को हम सभी को जानना जरूरी है। मैं मूलरूप से समस्या का समाधान खोजने वाला व्यक्ति हूं, और मैंने एक ऐसी टीम का गठन किया जो समस्या का समाधान करें। केडी सिंह फाउंडेशन से जुड़े विचारवान लोगों की टीम और मेरा विश्वास है कि भारत को तेजी से चहुंमुखी विकास के रास्ते पर लाया जा सकता है, यह एक चुनौती है। अगर हम युवाओं को सही और सार्थक परामर्श देंगे, जिससे वे अपने करियर के बारे में शुरू से ही सही निर्णय लेने के लिए सक्षम हो, तो हम युवा शक्ति का सही तौर से इस्तेमाल कर सकेंगे। इसके लिए उन्हें रोजगार से जुड़ी समकालीन जानकारियां उपलब्ध कराई जाएगी, जो युवाओं को चुनौतियों से निपटने में सक्षम करेंगी। सबसे महत्पूर्ण बात ये है कि केडी सिंह फाउंडेशन द्वारा उन्हें नैतिक मूल्यों के साथ सही और महत्पूर्ण जानकारियां उपलब्ध कराईं जाएंगी जो उन्हें आगे बढ़ने में सहायक होंगी

Explanation:

say ThAnx

Answered by s1500dchinmahi7152
8

प्रस्तावना – युवा हमारे देश का वर्तमान और भविष्य हैं मानव जाति की विभिन्न अवस्थाओं में सबसे महत्वपूर्ण अवस्था युवा अवस्था है । इस अवस्था में ताजे रक्त का संचार होता है। युवा शक्तिशाली, बलवान तथा निडर होता है। इसी अवस्था में ज्ञान प्राप्त करने की लालसा होती है। ज्ञान प्राप्तकरने की तीव्र लालसा होती है ज्ञान प्राप्त करके युवा का चिंतन मनन करने की क्षमता का विकास होता है। इस समय युवा ज्ञान विज्ञान, संगीत, नृत्य, वाद-विवाद आदि की जानकारी प्राप्त करता है। यही कारण है कि वह देश के विकास का आकांक्षी होता है। इसी कारण से युवा समय के प्रत्येक क्षण का सदुपयोग करता है किसी ने कहा है;

”कर्म रथ जग में, हर दिशा से, कर्म की आवाज आती है, काल की गति एक क्षण को विराम नहीं पाती”

राष्‍ट्र निर्माण के लिये यूवा वर्ग के लोगों का योगदान करना देश के सभी क्षेत्रों को लेकर एक बहुत ही महत्‍वपूर्ण आयाम है। विश्‍व के किसी भी राष्‍ट्र निर्माण में सहायक बिन्‍दु बहुत से होते हैं परन्‍तु उनमें से एक पृथक बिन्‍दु यूवा ही निकल कर आता है। जो अपने ओजपूर्ण स्‍वभाव से देश निर्माण एवं किसी क्षेत्र में सक्रियता दिखाता है। और अपने राष्‍ट्र को उच्‍च प्रगति की ओर ले जाता है। राष्‍ट का आने वाला भविष्‍य इन्‍ही यूवा वर्ग के लोगों से ही संभव हो पाता है। यह प्रत्‍येक राष्‍ट्र का कर्तव्‍य होना चाहिए कि वह अपने राष्‍ट्र के शिक्षा संस्‍थानों पर एक महत्‍वपूर्ण रूप से दृष्टि रखते हुए उसे एक सुदृढ क्षेत्र बनाये जिससे भविष्‍य में यूवाओं के शिक्षण कार्य में एक दिशा मिल सके एवं वह गलत मार्ग पर अग्रसर ना हो।

Similar questions