Physics, asked by as0137298, 2 days ago

देश की वर्तमान व्यवस्था बापू की कल्पना से किस प्रकार भिन्न है?

tell fast​

Answers

Answered by rishikameshram08
0

Answer:

I hope it's helpful

Explanation:

महात्मा गाँधी मात्र भारत ही नहीं अपितु विश्व के सर्वाधिक प्रभावशाली व्यक्तियों में से एक हैं। भारत को आजादी मिलने के बाद जब सारा देश जश्न मना रहा था, तब गाँधी जी साम्प्रदायिक दंगों को रोकने के लिए आमरण अनशन कर रहे थे। उन्हें आजादी मिलने की ख़ुशी से कहीं अधिक बिखरते भारत की चिन्ता थी। वे चाहते थे कि देश का प्रत्येक नागरिक समान रूप से आजादी और समृद्धि को प्राप्त करे। महान विचारक, दार्शनिक, कुशल राजनेता एवं दूरदृष्टा महात्मा मोहनदास करमचन्द गाँधी ने जिस भारत की कल्पना की थी, आज़ादी के सत्तर वर्ष बाद भी क्या हम उस भारत का निर्माण कर पाये हैं ? यह यक्ष प्रश्न हम सब के सामने है।

Answered by singhgovind22669
0

Answer:

देश वर्तमान व्यवस्था में बापू रामराज्य की कल्पना करते हैं वे चाहते हैं कि देश रिश्वतखोर , काले बजारी से मुक्त हो जाए| सत्य व अहिंसा ने उनके हथियार के हिंसा को छोड़ दिया| बच्चे आदरणीय बने|

Similar questions