Hindi, asked by khushipandey661, 8 hours ago

देश में बढ़ते हुए भ्रष्टाचार पर दो नागरिकों के बीच एक संवाद लिखिए।​

Answers

Answered by XxLUCYxX
8

सौरभ – अरे कपिल! बड़े परेशान नज़र आ रहे हो|

कपिल – अरे, क्या बताऊँ मित्र, टेलीफ़ोन के दफ़्तर से आ रहा हूँ|

सौरभ – क्या हुआ, मुझे तो बताओ|

कपिल – इस माह हमारा टेलीफ़ोन का बिल पाँच हज़ार रूपये आ गया

था| उसी बिल को ठीक करवाने के लिए टेलीफ़ोन के दफ़्तर

गया था|

सौरभ – तो क्या उन्होंने बिल ठीक कर दिया?

कपिल – नहीं मित्र! बिल ठीक करवाने के लिए क्लर्क 500 रूपये की

रिश्वत माँग रहा है|

सौरभ – तुम बिलकुल मत देना| मेरे पास एक उपाय है जिससे हमारा

काम भी हो जाएगा तथा क्लर्क को रिश्वत लेने का दंड भी

मिलेगा|

कपिल – इसके लिए मुझे क्या करना होगा?

सौरभ – तुम्हें ‘सतर्कता विभाग’ की मदद लेनी चाहिए| वहाँ जाकर तुम

अपनी शिकायत दर्ज कराओ|

कपिल – चलो, ठीक है| हमें भ्रष्टाचार के विरुद्ध कदम तो उठाना ही

चाहिए|

सौरभ – हाँ मित्र! यदि हर नागरिक सतर्क हो जाए तो भ्रष्टाचार को जड़

से खत्म किया जा सकता है|

Similar questions