Hindi, asked by 4006, 8 months ago

देश में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं पर एक फीचर लिखिए।​

Answers

Answered by YojitaMahale
2

Explanation:

आज हमारे देश में सबसे ज्यादा लोगों की मौते किसी बीमारी के बजाय, सड़क हादसों में हो रही है। आधुनिक युग में सड़क दुर्घटना एक आम सी बात हो गयी है वास्तव में वाहनों की बढ़ती संख्या और सड़क सुरक्षा आज भारत के लिए एक बड़ी समस्या है।

इससे निपटने के लिये सख़्त कानून की जरूरत है और उसके साथ ही सब नागरिकों की नैतिक जिम्मेदारी समझ सड़क सुरक्षा के नियमों की पालना को अपना कर्तव्य माने तो सड़क दुर्घटनाओ को काफी हद तक कम किया जा सकता हैं।

सड़क पर होने वाली ऐसी दुर्घटनाओं का मुख्य कारण लोगों द्वारा सड़क यातायात नियमों की अनदेखी करना है। तेज़ गति में गाडी चलाना , नशे में ड्राइविंग और गलत दिशा में गाड़ी चलाना आदि दुर्घटनाओं की मुख्य वजय है। सबसे ज्यादा हादसे वाहन चालकों की लापरवाही के चलते होते हैं इसमें सबसे अधिक नशीले पदार्थों का सेवन जा अधिक माल लादना प्रमुख हैं।

देश में होने वाली सड़क सड़क दुर्घटनाओं में तकरीवन 80 फ़ीसदी दुर्घटनाएं वाहन चालक की गलती से होती हैं इसीलिए हादसों को रोकने के लिए सबसे अधिक ध्यान वाहन चालकों की गलती को सुधारने में करना चाहिए। ज्यादा से ज्यादा वाहन चालकों को प्रशिक्षित किया जाना चाहिए।

सड़क सुरक्षा के लिए यातायात नियमों की पालना करें तभी सड़क दुर्घटनाओं को रोका जा सकता है। सड़क दुर्घटनाओं का सबसे बड़ा शिकार युवा वर्ग होता है। सड़क दुर्घटना को किस्मत नहीं माना जा सकता सड़क दुर्घटना को रोकना तो हमारे हाथ में हैं। इसके लिए सड़क पर चलने के कुछ नियम हों गति सीमा , सीट बेल्ट बांधना , ड्राइविंग के समय मोबाइल फ़ोन का इस्तेमाल ना करना , हेलमेट पहनना , नशे में ड्राइविंग ना करना जैसे और भी कई नियम बनाये जाएं बल्कि इन सभी का कड़ाई से पालन भी करवाया जाए। इसके लिए सड़कों पर जगह -जगह कैमरे लगाये जाए , गति मापक यंत्र लगाये जाएँ , नशे में वाहन चलाने पर लाइसेंस रद्द किया जाए।

इसके इलावा बच्चों को सड़क सुरक्षा के नियमों और उनके महत्व के बारे में अवश्य बताना चाहिए। भारत के नागरिकों को चाहिए के वाहन शौंक के लिए नहीं बल्कि इन्हे जरूरत के रूप में ही इस्तेमाल करें दूसरे देशों की तरह भारत में भी नागरिकों को ज्यादातर पैदल चलने और साईकल का इस्तेमाल करने की आदत डालनी चाहिए जिससे पर्यावरण स्वच्छ रखने और सड़क दुर्घटनाओं में कमी लायी जा सकती है। इसके इलावा सड़कों में इतना सुधार और इन्हें इतना सुरक्षित करना होगा के पैदल चलने जा साईकल चलाने में लोग ख़ुशी महसूस करें।

Similar questions