Hindi, asked by rajvigupta, 8 months ago

देश में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बारे में चिंता प्रकट करते हुए रवि और श्याम के बीच हुई बातचीत को लिखिए।​​

Answers

Answered by gayatri6323
2

Answer:

sry but plz provide short questions

Answered by dhruv4226
0

Answer:

रिपोर्ट को पहले पन्ने पर छापा है. अपनी रिपोर्ट में अख़बार ने लिखा है कि यह किट अगले फेज में कोरोना वायरस के संक्रमण को कम करने में अहम हथियार है लेकिन इसके आने में देरी हो रही है. अगले फेज की रणनीति में टेस्टिंग की संख्या बढ़ानी है.

रैपिड टेस्ट किट या आरटीके के ज़रिए ब्लड टेस्ट कर एंटिबॉडिज का पता लगाया जाता है. इसी से पता चलता है कि वो व्यक्ति संक्रमित है या नहीं. इससे तेज़ी से जाँच होती है. दुनिया भर के देशों में ऐसे ही टेस्ट किए जा रहे हैं. रैपिड टेस्ट किट्स की मांग दुनिया भर में है.

अभी आरटी-पीसीआर टेस्ट किया जा रहा है. इसमें पाँच घंटे का वक़्त लगता है जबकि रैपिड टेस्ट किट्स से 30 मिनट में नतीजे मिल जाते हैं. आईसीएमआर में महामारी विज्ञान और संक्रामक बीमारी विभाग के प्रमुख डॉक्टर रमण आप गंगाखेड़कर ने कहा, ''चीन से आने वाला हमारा किट अमरीका गया या कहीं और इस पर हम कुछ नहीं कह सकते हैं. हमें कुछ नहीं पता है कि आपूर्ति कहां जा रही है. ये बात सही है कि किट्स चीन से आ रहे हैं और हमें बताया गया है कि 15 अप्रैल तक कुछ किट्स आ जाएंगे.''

Similar questions