Hindi, asked by aj2112292, 4 months ago

देश में स्वाधीनता के समय कृषि की स्थिति (1) अच्छी स्थिति (2) बहुत पिछड़ी स्थिति (3) खाद्यान्न की कमी (4) बहुत अच्छी स्थिति​

Attachments:

Answers

Answered by shishir303
4

सही उत्तर है...

► बहुत पिछड़ी स्थिति

स्पष्टीकरण:

स्वतंत्रता के समय भारत में कृषि की स्थिति बहुत पिछड़ी थी। भारत में उस समय कृषि की विकास दर केवल 0.5% वार्षिक से भी कम थी। यद्यपि भारत एक कृषि प्रधान देश है और कृषि भारत के लोगों का मुख्य व्यवसाय था। उसके उपरांत भी भारत कृषि के क्षेत्र में अन्य देशों के मुकाबले पिछड़ा हुआ था। इसका कारण उस समय अंग्रेजों द्वारा शोषणकारी नीतियों तथा ब्रिटिश शासन और जमीदारों के बीच खींचतान आदि रहे थे। कृषि में उस समय पारंपरिक साधनों का ही प्रयोग किया जाता था, जिससे उपज कम होती थी। यह भी कृषि की स्थिति में पिछड़ेपन का एक मुख्य कारण था। 1966-67 की हरित क्रांति के बाद भारत में कृषि उत्पादन में अभूतपूर्व प्रगति हुई है।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न—▼

स्वतंत्रता प्राप्ति के समय भारत की सर्वाधिक जनसंख्या कार्य कार्यरत थी​।

https://brainly.in/question/29347580

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Answered by vimalsuman1432
1

Explanation:

ऊर्जा के प्रकार के नाम

Similar questions