देश में तरुण जवानी कब दौड़ेगी?
Answers
Answer:
राष्ट्रीयस्तर की बहुप्रतिष्ठित चार्टर्ड अकाउंटेंट की आईपीसीसी परीक्षा में बठिंडा के तरुण गोयल देश भर में 26वां स्थान पर रहे जबकि नार्थ जोन में तरुण पहले स्थान पर रहे। इंस्टीट्यूट आफ चार्टर्ड एकाउंटेंट आफ इंडिया की ओर से आयोजित आईपीसीसी परीक्षा में देश भर से 50 हजार से अधिक चार्टर्ड अकाउंटेंट स्टूडेंट्स ने भाग लिया जबकि बचपन से कॉमर्स में विशेष लगाव की बदौलत तरुण ने अपने बौद्धिक कौशल का लोहा मनवाया।
पूज्जावाला मोहल्ला निवासी प्रॉपर्टी डीलर राजिंदर गोयल मीनाक्षी गोयल के होनहार पुत्र तरुण गोयल छोटी उम्र से ही पढ़ाई में होशियार है, सनावर स्कूल में 10वीं 10 सीजीपीए ग्रेड से पास की जबकि सेंट जेवियर्स सीसे स्कूल से 12वीं कॉमर्स में 96 प्रतिशत अंक हासिल किए। कॉमर्स में ही उच्च मुकाम हासिल करने की ललक के चलते चार्टर्ड एकाउंटेंट एंट्रेंस एग्जाम को भी शानदार पास परसेंटेज से क्लियर किया। तरुण गोयल बठिंडा में ही इंस्टीट्यूट आफ चार्टर्ड एकाउंटेंट आफ इंडिया के मार्गदर्शन में सीए के क्षेत्र में अपना कैरियर बना रहे हैं। तरुण गोयल इन दिनों कोचीन के एक फाइव स्टार होटल की ऑडिट के स्पेशल विजिट पर हैं। तरुण के पिता राजिंदर गोयल बताते हैं कि छोटी उम्र से ही तरुण का गणित, विशेषकर हिसाब-किताब में खास लगाव रहा है। तरुण की बहन हेनरी एसएसडी गर्ल्स कॉलेज में एमएससी मैथेमेटिक्स की स्टूडेंट हैं और अपने भाई की तरह हेनरी भी अपनी कक्षा में अग्रणी पंक्ति में रहती है।
Explanation: