Art, asked by anunkumar748982, 6 months ago

देश में वित्तीय आपात काल पर एक नोट लिखिए​

Answers

Answered by mahesdeva502
95

Answer:

वित्तीय आपातकाल में क्या होता है? भारतीय संविधान में तीन तरह के आपातकाल का प्रावधान है। अनुच्छेद 352 के तहत अगर सरकार को लगता है कि युद्ध, बाहरी हमले या सशस्त्र विद्रोह के कारण देश या उसके किसी भूभाग की सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा है तो वह राष्ट्रीय आपातकाल लगा सकती है।

Answered by manoj2119rangare
0

वित्तीय आपात काल

Explanation:

वित्तीय आपात काल ऐसी परिस्थिति जिस में कोई क्षेत्र या फिर पूरे देश में आर्थनैतिक मंदी बहुत नीचे तक चली गई है, या फिर सरकार के पास काम चलाने को धनराशि नहीं है, अथवा कहीं से लाने का साधन भी नहीं है या फिर ऐसी कोई आर्थिक दुर्व्यवस्था है, तब वो देश या प्रदेश में “ वित्तीय आपातकाल” घोषणा कर सकते हैं, वित्तीय आपातकाल”की घोषणा हमारे राष्ट्रपति जी के द्वारा की जाती है।

Similar questions