Hindi, asked by megha1777, 1 year ago

देश निर्माण में युवाओं की भूमिका इस विषय पर निबंध​

Answers

Answered by mfk51
3

Explanation:

nibandha okkkkkkkkkkkkkkkkkkkk

Attachments:
Answered by nasharma4110588
8

Answer: भूमिका- युवा देश की शान, युवा से बनता देश महान. युवा हमारे देश के बहुत ही महत्वपूर्ण इकाई है हमें इसे संभाल कर और ध्यानपूर्वक आकार देना चाहिए.

युवाओं का जीवन

हम सभी जानते हैं किशोरावस्था के, उपरांत जिस प्रकार कलियों से फूल खिलता है उसी प्रकार किशोर अवस्था के बाद जवानी आती है.

इस समय युवा पीढ़ी उसी गीली मिट्टी की भांति होती है जिसे एक कुमार रंग रूप और ढांचा देता है, और यह कार्य कुमार रूपी माता-पिता करते हैं.

युवा देश की सबसे महत्वपूर्ण इकाई

आज घोर कलयुग में देख लीजिए कि जहां हम चांद पर जा रहे हैं वही हमारी युवा पीढ़ी बेरोजगार बैठी है हमें इस दिशा में कदम बढ़ाने चाहिए इतना ही नहीं हमारे देश की सरकार एवं जनता को भली प्रकार से अपने युवाओं का सम्मान और पालन पोषण करना होगा अन्यथा यह मिट्टी किसी अच्छे ढांचे में नहीं ढल पाएगी. आज के युवा अपनी ओर से पूर्ण प्रयत्न कर रहे हैं कि वे अपने देश को हर क्षेत्र में भली प्रकार से सफलता दिला पाए और इस और हमें भी उनका साथ देना होगा.

युवाओं के प्रति देश प्रेम

कहीं एक युवा चांद पर जाता है तो कहीं एक युवा देश भक्ति के लिए मारा जाता है. हम भारतवासी ऐसे युवाओं को पाकर धन्य है. केवल युवक ही नहीं युक्तियां भी अपने कार्य के प्रति अग्रसर हैं और देश का नाम रोशन कर रही हैं उदाहरण स्वरूप विनेश फोगाट, पीवी सिंधु, साइना नेहवाल, सानिया मिर्जा आदि. हमें इस महत्वपूर्ण इकाई का समर्थन करना चाहिए और इनका बल भी बढ़ाना चाहिए. जैसा कि हमारे वर्तमान प्रधानमंत्री कर रहे हैं और करते रहे हैं आयुष्मान भारत के अंतर्गत लाखों युवक-युवतियों को रोजगार मिला और मिल रहा है. यही नहीं skill इंडिया के अंतर्गत कई लोग अपने वर्षों के सपने को आकार दे रहे है.

अभी कुछ वर्षों पूर्व 2014 में कुछ युवतियों के सफल प्रयास से मंगलयान मिशन सफलता से पूर्ण हुआ वही पुलवामा, बालाकोट, पठानकोट जैसे खतरनाक आतंकी हमले का युवकों ने ही प्रतिशोध लिया.

उपसंहार- इस निबंध के अंतर्गत आए सभी संकेत बिंदु का यही निष्कर्ष है कि युवक - युवतियां के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है इनका संरक्षण एवं समर्थन दोनों किया जाना चाहिए युवक नहीं तो युवा भारत नहीं. अंत में मैं अपनी कलम को विराम देते हुए यही कहना चाहूंगी युवा देश की शान है, युवा देश का मान भूल कर भी मत करना इनका तुम अपमान.

Similar questions