Science, asked by saurav19t7, 10 months ago

दृश्य स्पेक्ट्रम के तरंगदैर्ध्य की सीमा है -
(a) 1300 A -3900A
(b) 3900 A -7600A
(c) 7800 A -8200 A
(d) 8500 A -9800 A
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
63"B.P.S.C. (Pre) 2017​

Answers

Answered by namanyadav00795
3

दृश्य स्पेक्ट्रम के तरंगदैर्ध्य की सीमा (b) 3900 A -7600A है |

  • 3900 - 7600 अर्थात बैंगनी रंग से लाल रंग तक |
  • VIBGYOR- Violet, Indica, Blue, Green, Yellow, Orange, Red
  • स्पेक्ट्रम का यह भाग मानव नेत्र द्वारा दृश्य होता है  |
  • क्योंकि हमें बैंगनी रंग से नीचे का स्पेक्ट्रम और लाल रंग के बाद का स्पेक्ट्रम दिखाई नहीं देता अतः इन्हें अदृश्य स्पेक्ट्रम कहते हैं |
  • विद्युत चुंबकीय स्पेक्ट्रम का बढ़ता हुआ क्रम इस प्रकार है -

गामा किरणें, X किरणें, पराबैंगनी किरणें, दृश्य किरणें, अवरक्त किरणें, सूक्ष्म तरंगे, रेडियो तरंगे

किसी चुंबकीय क्षेत्र में स्थित विद्युत धारावाही चालक पर आरोपित बल कब अधिकतम होता है?

https://brainly.in/question/7925585

निम्नलिखित की दिशा को निर्धारित करने वाला नियम लिखिए-

(i) किसी विद्युत धारावाही सीधे चालक के चारों ओर उत्पन्न चुंबकीय क्षेत्र,

(ii) किसी चुंबकीय क्षेत्र में, क्षेत्र के लंबवत स्थित, विद्युत धारावाही सीधे चालक पर आरोपित बल, तथा (iii) किसी चुंबकीय क्षेत्र में किसी कुंडली के घूर्णन करने पर उस कुंडली में उत्पन्न प्रेरित विद्युत धारा।

https://brainly.in/question/7933695

Similar questions